Shrimant Bhausaheb Rangari Ganpati | इस बार बैलों की जोड़ी के बिना श्रीमंत भाऊसाहेब रंगारी गणपति का आगमनऔर विसर्जन जुलूस; उत्सव प्रमुख पुनीत बालन की घोषणा (Videos)
133 वर्षों की परंपरा टूटेगी; मूक प्राणियों की हालत खराब न हो इसके लिए निर्णय
पुणे : Shrimant Bhausaheb Rangari Ganpati | सार्वजनिक गणेशोत्सव के मुहूर्त पर हिंदुस्तान के पहले सार्वजनिक गणपति श्रीमंत भाऊसाहेब रंगारी गणपति अब बप्पा के आगमन और विसर्जन जुलूस में बैलों वाले रथ का इस्तेमाल नहीं करेगा. उत्सव प्रमुख व ट्रस्टी पुनीत बालन (Punit Balan) ने इसकी घोषणा की है. इसलिए करीब 133 वर्षों से चली आ रही परंपरा अब टूट जाएगी. मुक प्राणियों का बुरा हाल न होइसलिए यह निर्णय लेने की बात बालन ने स्पष्ट की है.
श्रीमंत भाऊसाहेब रंगारी गणपति ट्रस्ट के उत्सव मंडप का वासा पूजन ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर रंजन कुमार शर्मा (IPS Ranjan Kumar Sharma) के हाथों हुआ. इसी मौके पर पुनीत बालन बोल रहे थे. उन्होंने कहा कि इस गणेशोत्सव पर वरद विघ्नेश्वर वाडा को सजाया जाएगा. इस वर्ष 1892 से चली आ रही परंपरा पहली बार बदलकर भाऊसाहेब रंगारी गणपति ट्रस्ट का आगमन व विसर्जन जुलूस में बैलों की जोड़ी का इस्तेमाल नहीं करने का निर्णय ट्रस्ट ने लिया है. विसर्जनजुलूस में देरी होती है, इस वजह से रथ ढोने वाले बैलों का हाल खराब हो जाता है. मुकप्राणियों का हाल खराब न हो इसलिए यह निर्णय लिया गया है. ऐसे में आगमन जुलूस में बप्पा का रथ ट्रस्ट के कार्यकर्ता व भक्त खींचेंगे व विसर्जन जुलूस के लिए एक खास रथ तैयार किया जाएगा. उसमें श्रीं की जुलूस निकलेगी. यह जानकारी पुनीत बालन ने दी.
इस मौके पर बोलते हुए ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर रंजन कुमार शर्मा ने कहा कि किसी भी काम की शुरुआत हम श्री गणेश की आराधना से करते है. अखंड हिंदुस्तान के श्रीगणेशा सबके श्रद्धा स्थल है. श्रीमंत भाऊसाहेब रंगारी द्वारा शुरू किए गए सार्वजनिक गणेशोत्सव आज सात समुद्र पार पहुंच गया है. गणेशोत्सव किसी जाति धर्म तक सीमित नहींहै. सभी लोग उत्साह से इस उत्सव में शामिल होते है. इसलिए आने वाला उत्सव सभी लोग उत्साहसे मनाते है. इस उत्सव के लिए पुणे पुलिस को जो भी मदद लगेगी वह मदद करने के लिए हम तत्पर है.
जोन वन के पुलिस उपायुक्त संदीप सिंह गिल (Sandeep Singh Gill), विश्रामबाग पुलिस स्टेशन (Vishrambaug Police Station) के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक विजयमाला पवार (Sr PI Vijaymala Pawar) के साथ तुलशीबाग गणेश मंडल के अध्यक्ष विकास पवार, कोषाध्यक्ष नितिन पंडित, उपाध्यक्ष विनायक कदम के साथ ट्रस्ट के अध्यक्ष संजीव जावले व पदाधिकारी व कार्यकर्ता आदि मान्यवर उपस्थित थे. कार्यक्रम का सूत्र संचालन मिलिंद कुलकर्णी ने किया.
.…तो फिल्म इंडस्ट्री बंद कर दे
सार्वजनिक गणेशोत्सव में गड़बड़ी होती है. इसलिए यह उत्सव बंद किया जाए.इस तरह की टिप्पणी अभिनेत्री शुभांगी गोखले ने की थी. इसे लेकर बालन से सवाल किया गयातो उन्होंने कहा कि उनकी फिल्म का प्रमोशन करने के लिए शुभांगी ताई ने स्टंट किया है. हमारा उन्हें निमंत्रण है. वे पुणे आए, यहां सारे गणेश मंडल कैसे धार्मिक, सामाजिक,स्वास्थ्य उपक्रम चलाते है यह देखे. मैं खुद फिल्म निर्माता हूं, फिल्म के जरिए अश्लीलता,व्यासानाधिंता जैसी चीजें दिखाई जाती है. तो क्या फिल्म इंडस्ट्री बंद करेंगे. इस तरहका कटाक्ष बालन ने किया है.