Shrimant Bhausaheb Rangari Ganpati | श्रीमंत भाऊसाहेब रंगारी गणपति मंदिर में त्रिपुरारी पूर्णिमा के उपलक्ष्य में दीपोत्सव के साथ तुलसी विवाह संपन्न (Video)
पंच पकवानों का भोग अर्पित; सामाजिक संस्थाओं को प्रसाद के रूप में किया जाएगा वितरण
पुणे : हिंदूस्तान के पहले सार्वजनिक गणपति ‘श्रीमंत भाऊसाहेब रंगारी गणपति’ मंदिर में त्रिपुरारी पूर्णिमा के उपलक्ष्य में दीपोत्सव तथा तुलसी विवाह संपन्न हुआ। इस समय गणपति बाप्पा को पंच पकवानों, फलों तथा अन्य ऐसे 56 भोग अर्पित किए गए। बाप्पा के सामने उक्त भोग की झांकी सजाई गई थी।
श्रीमंत भाऊसाहेब रंगारी ट्रस्ट द्वारा सामाजिक दायित्व निभाते हुए बाप्पा को अर्पित किया गया उक्त भोग सामाजिक संस्थाओं को प्रसाद के रूप में वितरित करने का निर्णय लिया गया। उस अनुसार दत्तवाड़ी स्थित देवतारू आश्रम तथा मुलसी परिसर स्थित आदिवासी बस्ती में रहनेवाले 300 छात्रों को शिक्षा देनेवाली तथा प्रति दिन 90 बच्चों को भोजन उपलब्ध करानेवाली पौड स्थित ‘डोनेट ऐड’ संस्था, भाजे स्थित बालग्राम केंद्र आदि संस्थाओं को भोग में अर्पित किए गए पदार्थ वितरित किए जाएंगे।
दीपों से जगमगाया श्रीमंत भाऊसाहेब रंगारी बाप्पा का मंदिर
त्रिपुरारी पूर्णिमा के उपलक्ष्य में श्रीमंत भाऊसाहेब रंगारी गणपति मंदिर दीपों तथा फुलों से मनमोहक रूप से सजाया गया था। कांच की ग्लासों में जलाए गए दीपों से संपूर्ण मंदिर जगमगा उठा था। इस समय भक्तों की दर्शन के लिए भीड़ उमड़ पड़ी थी। समारोह में ट्रस्ट के सभी पदाधिकारी उपस्थित थे।