Shrimant Bhausaheb Rangari Ganpati | प्रसिद्ध गायक पद्मश्री कैलाश खेर के हाथों होगा श्रीमंत भाऊसाहेब रंगारी बाप्पा की प्राणप्रतिष्ठा
गाजे-बाजे के साथ निकलेगा बाप्पा का जुलूस
पुणे : Shrimant Bhausaheb Rangari Ganpati | हिंदुस्तान के पहले सार्वजनिक गणपति श्रीमंत भाऊसाहेब रंगारी ट्रस्ट के बाप्पा (Bhau Rangari Ganpati) की प्राण प्रतिष्ठा प्रसिद्ध गायक पद्मश्री कैलाश खेर (Kailash Kher) के हाथों शनिवार 7 सितंबर की दोपहर साढ़े 12 बजे होगी. इससे पूर्व ढोल ताशे की धुन और जोरदार जुलूस भी निकलेगी.
मंडल के उत्सव प्रमुख और ट्रस्टी पुनीत बालन (Punit Balan) ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि गणेश चतुर्थी की सुबह 8 बजकर 10 मिनट पर बाप्पा की आरती होगी. इसके बाद जुलूस की शुरुआत होगी. शुरुआत में लाठी डंडे से मर्दानी खेल व शंखनाद होगा. इसके बाद सात पथकों द्वारा श्रीमंत भाऊसाहेब रंगारी भवन के पास ढोल-ताशों की सलामी दी जाएगी. शिवमुद्रा, वाद्यवृंद, मानवंदना, श्री, नु म वी, कलावंत, श्रीराम ये सात ढोल ताशा पथक बाप्पा के जुलूस में शामिल होंगे. इन सभी पथकों का वादन जुलूस के साथ श्रीमंत भाऊसाहेब रंगारी ट्रस्ट के बाप्पा का गाजे बाजे के साथ आगमन होगा. खासकर 132 वर्ष के बाद पहली बार इस वर्ष बाप्पा के रथ में बैलों की जोड़ी न लगाकर कार्यकर्ता यह रथ खींचेंगे. दोपहर साढ़े 12 बजे मुहर्त पर प्रसिद्ध गायक पद्मश्री कैलाश खेर के हाथों बाप्पा की प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी. इसके बाद अगला कार्यक्रम होगा.
हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी श्रीमंत भाऊसाहेब रंगारी गणपति बाप्पा का गाजे बाजे के साथ जुलूस निकलने के बाद प्रसिद्ध गायक पद्मश्री कैलाश खेर के हाथों प्राण प्रतिष्ठा होगी. इसलिए सभी गणेश भैक्तों से प्राण प्रतिष्ठा समारोह में उपस्थित रहने की विनंती है.
- पुनीत बालन (उत्सव प्रमुख व ट्रस्टी श्रीमंत भाऊसाहेब रंगारी गणपति ट्रस्ट)