Shrimant Bhausaheb Rangari Ganpati | श्रीमंत भाऊसाहेब रंगारी गणपति बाप्पा की इस बार से अभिषेक सेवा; अभिषेक के लिए नाम का रजिस्ट्रेशन शुरू

0
Bhau Rangari Ganpati

पुणे : Shrimant Bhausaheb Rangari Ganpati | हिंदुस्तान के पहले सार्वजनिक गणपति बाप्पा वाले श्रीमंत भाऊसाहेब रंगारी गणपति बाप्पा की श्री गणेश अभिषेक सेवा (Abhishek Seva) इस बार से शुरू होगी. भक्तों को ऐच्छिक दान के जरिए यह सेवा मिलेगी. इसके लिए नाम रजिस्टर कराने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है.

‘श्रीमंत भाऊसाहेब रंगारी गणपति ट्रस्ट’ के उत्सव प्रमुख व ट्रस्टी पुनीत बालन (Punit Balan) ने यह जानकारी दी है. पिछले 133 वर्ष से श्रीमंत भाऊसाहेब रंगारी गणपति बाप्पा का उत्सव मनाया जा रहा है. इसी के तहत ट्रस्ट की तरफ से विभिन्न सामाजिक उपक्रम किए जाते है. लेकिन उत्सव में श्री गणेश की अभिषेक सेवा अब तक शुरू नहीं की गई थी. लेकिन पिछले दो तीन वर्ष से भक्तों की तरफ से अभिषेक सेवा शुरू करने की मांग बड़े पैमाने पर हो रही थी. भक्तों की इस मांग का मान रखते हुए आखिरकार ट्रस्ट ने इस वर्ष से अभिषेक सेवा शुरू करने का निर्णय लिया है. यह जानकारी पुनीत बालन ने दी है. इसके अनुसार दस दिन के उत्सव के दौरान सुबह 6 से रात 11 बजे तक भक्तों को बाप्पा का अभिषेक करने का मौका मिलेगा. इसके लिए पहले नाम दर्ज कराकर समय निश्चित करना होगा. इसके लिए 9112221892 पर संपर्क करे अथवा http://bit.ly/abhisheksbtrgt वेबसाइट पर नाम दर्ज कराया जा सकता है. इसके अलावा नाम दर्ज नहीं करा पाने वाले भक्त सीधे उत्सव मंडप में नाम दर्ज कराने के बाद उपलब्ध समय के अनुसार अभिषेक कर पाएंगे. महत्वपूर्ण बात यह है कि इस श्री गणेश अभिषेक के लिए किसी भी प्रकार का शुल्क निश्चित नहीं किया गया है. भक्त अपनी इच्छा से दान देकर अभिषेक कर सकते है. केवल पंचामृत और पेड़े का प्रसाद भक्तों को अपने साथ लाना है. साथ ही दिए गए संपर्क नंबर अथवा वेबसाइट पर नाम दर्ज कराने की अपील ट्रस्ट की तरफ से की गई है.

‘‘श्रीमंत भाऊसाहेब रंगारी गणपति बाप्पा की अभिषेक सेवा शुरू करने की मांग अनगिनत गणेश भक्तों की तरफ से की जा रही थी. इसके अनुसार यह सेवा शुरू करने का निर्णय ट्रस्ट ने लिया है. विनंती है कि भक्त ऐच्छिक दान देकर इस सेवा का लाभ उठाए.

  • पुनीत बालन (उत्सव प्रमुख व ट्रस्टी, श्रीमंत भाऊसाहेब रंगारी गणपति)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed