Shrimant Bhausaheb Rangari Ganpati Trust | ‘श्रीमंत भाऊसाहेब रंगारी ट्रस्ट की तरफ से रामनवमी उत्साह से मनाया गया

0
Shrimant Bhausaheb Rangari Ganpati Trust 1

विभिन्न धार्मिक कार्यक्रमों का हुआ आयोजन

पुणे : हिंदुस्तान के पहले सार्वजनिक गणपति ‘श्रीमंत भाऊसाहेब रंगारी गणपति ट्रस्ट (Shrimant Bhausaheb Rangari Ganpati Trust) की तरफ से रामनवमी (Ram Navami) उत्साह से मनाया गया. गणपति मंदिर में श्रीं की आरती के साथ ट्रस्ट की तरफ से विभिन्न धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया था.

रामनवमी पर गणपति मंदिर में भगवान प्रभु श्रीराम का भव्य और आकर्षक शिल्प बनाया गया था. संपूर्ण मंदिर की फूलों से आकर्षक सजावट की गई थी. ‘हेल सर्विसेस’ के सहायक संचालक प्रशांत वाडीकर और ‘फैमिली वेलफेयर की सहायक संचालिका डॉ. सुनिता वाडीकर के हाथों सुबह साढ़े 5 बजे श्रीं की भक्तिभावपूर्वक आरती की गई जबकि दोपहर में परंपरा के अनुसार ‘श्रींमत भाऊसाहेब रंगारी गणपति ट्रस्ट की तरफ से तुलशीबाग राम मंदिर, जोशी राम मंदिर और सोमवार पेठ कालाराम मंदिर में प्रभु श्रीरामचंद्र के चरणों में सम्मान का थाल अर्पित करने का कार्यक्रम सम्पन्न हुआ. राम नवमी के मौके पर मंदिर में शहरभर के भक्तों ने दर्शन के भारी भीड़ की थी. इस मौके पर ट्रस्ट के सभी ट्रस्टी और पदाधिकारी उपस्थित थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed