Sinhagad Road Pune Crime News | पुणे: पेट्रोल चोरी के संदेह में मारपीट करने से 20 वर्षीय युवक की मौत; पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया लेकिन पूर्व उपसरपंच सुशांत कुटे ‘फरार’
पुणे : Sinhagad Road Pune Crime News | एक गाड़ी से पेट्रोल निकालकर दूसरे गाड़ी में डाल रहे पेट्रोल चोर होने के संदेह में बेरहमी से पिटाई करने युवक की उपचार के दौरान रविवार को मौत हो गई. पुलिस ने इससे पूर्व हत्या का प्रयास करने का केस दर्ज कर तीन लोगों को गिरफ्तार किया था. इसमें अब हत्या की धाराएं शामिल की गई है. (Sinhagad Road Pune Crime News)
https://www.instagram.com/reel/DDHNk8SuDgM/?utm_source=ig_web_copy_link&igsh=MzRlODBiNWFlZA==
मृतक का नाम समर्थ नेताजी भगत (उम्र २०, व्यंकटेश्वरा सोसायटी, नर्हे) है. इस मामले में पुलिस ने गौरव संजय कुटे (उम्र २४), अजिंक्य चंद्रकांत गांडले (उम्र २०), राहुल सोमनाथ लोहार (उम्र २3, नि. मानाजीनगर, नर्हे) को गिरफ्तार किया है. पूर्व उपसरपंच सुशांत सुरेश कुटे फरार हो गया है. पुलिस उसकी तलाश कर रही है.
इस मामले में समर्थ के पिता नेताजी भगत ने सिंहगढ़ रोड पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है. यह घटना २५ नवंबर की सुबह ६ बजे हुई थी. समर्थ डेक्कन के एक निजी कंपनी में काम करता है. समर्थ को सुबह ही जाना था. उसकी गाड़ी का पेट्रोल खत्म होने की वजह से वह दूसरे गाड़ी से पेट्रोल निकाल रहा था. इसी दौरान आरोपियों ने उसे पेट्रोल चोर समझकर उसकी लात घुसों, डंडे और साइकिल की चेन से बेरहमी से पिटाई की.
इसमें वह गंभीर रुप से जख्मी हो गया. उसे उपचार के लिए हॉस्पिटल में लाया गया. वहां पांच दिन उपचार जारी था. उपचार के दौरान समर्थ की तबीयत ज्यादा बिगड़ गई. रविवार को उसकी मौत हो गई. पुलिस ने हत्या का केस दर्ज कर लिया है. पुलिस निरीक्षक (क्राइम) उत्तम भजनावले मामले की जांच कर रहे है.
Pune Crime News | चार करोड़ का कर्ज दिलाने का झांसा देकर बिजनेसमैन से ठगी