Sus Road Pune Crime News | सूस रोड से कार चुराने वाले चोर पकड़े गए; चतु:श्रृंगी पुलिस की कार्रवाई
पुणे : Sus Road Pune Crime News | सूस रोड पर पार्क की गई कार चोरी कर ले जाने वाले दो चोरों को पकड़ने में चतु:श्रृंगी पुलिस को सफलता मिली है. इस मामले में पुलिस ने महेश श्यामराव शिलीमकर (उम्र २७, नि. मांगडेवाडी, कात्रज) और गोविंद हरिचरण गौतम (उम्र २3, नि. सुतारवाडी, पाषाण) को गिरफ्तार किया है. (Sus Road Pune Crime New)
इस मामले में दर्शन प्रशांत बोंदार्डे (उम्र 3०, नि. श्रद्धा, शिक्षक कॉलोनी, सूस रोड, पाषाण) ने चतु:श्रृंगी पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है. बोंदार्डे ने सूस रोड के वाकेश्वर चौक के पास टाटा कंपनी की टिगोर कार ८ जुलाई की रात साढ़े 12 बजे पार्क की थी. सुबह सवा दस बजे उन्होंने आकर देखा तो ६ लाख ५० हजार रुपए की गाड़ी चोरी हो गई थी. वरिष्ठों के मार्गदर्शन में जांच टीम के अधिकारी व कांस्टेबल मामले की जांच कर रहे थे. इसी दौरान आरोपी के बारे में मुखबिर से जानकारी मिली. इसके आधार पर पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया. उसके पास से साढ़े छह लाख रुपए की कार जब्त की गई है.
यह कार्रवाई पुलिस आयुक्त अमितेश कुमार, सह पुलिस आयुक्त रंजन कुमार शर्मा, अपर पुलिस आयुक्त मनोज पाटिल, पुलिस उपायुक्त हिम्मत जाधव, सहायक पुलिस आयुक्त अनुजा देशमाने, वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक महेश बोलकोटगी, पुलिस निरीक्षक युवराज नांद्रे के मार्गदर्शन में सहायक पुलिस निरीक्षक पाटिल, पुलिस उपनिरीक्षक प्रणिल चौगले, पुलिस हवलदार श्रीकांत वाघवले, पुलिस हवलदार बाबूलाल तांदले, सुधाकर माने, इरफान मोमिन, बाबासाहेब दांगडे, विशाल शिर्के, किशोर दुशिंग, श्रीधर शिर्के, पुलिस कांस्टेबल प्रदीप खरात, बालासाहेब भांगले ने की.
Follow pune.news on : https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPDv0Aswr4voAw
Sinhagad Road Pune Crime News | पुणे में पुलिस रिकॉर्ड अपराधी की हत्या ! बार में हुए विवाद के बाद बाउंसर
ने हथौड़ा मारकर ली जान
Suicide In Khadakwasla Dam | सेल्फी निकालकर परिजनों को भेजा और खत्म किया जीवन;
खडकवासला डैम में छलांग लगाकर युवक ने की आत्महत्या