Swargate Pune Crime News | मस्जिद के पास से जुलूस ले जाने से रोककर स्पीकर बंद करने वालों पर केस दर्ज करने की मांग कर स्वारगेट पुलिस स्टेशन में आंदोलन करने वालों पर केस दर्ज
पुणे : Swargate Pune Crime News | मस्जिद के पास से जुलूस ले जाने मनाकर स्पीकर बंद करने वाले के खिलाफ केस दर्ज करने की मांग कर स्वारगेट पुलिस स्टेशन और वहां वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक के कक्ष में आंदोलन करने वालों पर पुलिस ने केस दर्ज किया है. (Swargate Pune Crime News)
इस मामले में वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक दिलीप मगनशेठ फुलपगारे ने स्वारगेट पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है. इसके आधार पर अभय सोनवणे, राहुल खुडे, हेमंत गायकवाड, मंगेश पवार, अक्षय डावरे, बापू खुडे, उज्वला गौड, गणेश शेरला के साथ १०० से १२५ लोगों पर केस दर्ज किया गया है. यह घटना स्वारगेट पुलिस स्टेशन व वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक के कक्ष में २० सितंबर की रात ९ से १२ बजे हुई थी.
इसे लेकर पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार स्वारगेट पुलिस स्टेशन की सीमा में गणेश विसर्जन जुलूस के दौरान कुछ लोग गणेश विसर्जन जुलूस मस्जिद के पास से ले जाने से रोका. साथ ही स्पीकर बंद कर दिया. इस मामले में केस दर्ज करने की मांग करते हुए कार्यकर्ता स्वारगेट पुलिस स्टेशन में जमा हुए थे.
दो धर्मों के बीच जातीय तनाव निर्माण होने वाला बयान देकर वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक व उनके सहकर्मिययों को सरकारी काम न करने देकर डरा धमकाकर जमा की गई भीड़ उनके आने जाने का रास्ता बाधित किया. निजी फोर व्हीलर गाड़ी को पुलिस स्टेशन परिसर में लगाकर पुलिस वाहनों को जाम कर दिया. साथ ही जमावबंदी के आदेश का उल्लंघन करने का केस दर्ज किया गया है. सहायक पुलिस निरीक्षक चांगदेव सजगणे मामले की जांच कर रहे है.
Shivaji Nagar Pune Crime News | बिल्डर से रंगदरी मांगने वाला शातिर अपराधी देसी पिस्तौल
के साथ गिरफ्तार; अपराध करने से पूर्व ही पुलिस की कार्रवाई
.Hadapsar – Kothrud Assembly Constituency | हडपसर और कोथरूड निर्वाचन क्षेत्र से
शिवसेना ठाकरे गुट जिद्द पर अड़ी; ठाकरे-पवार गुट में खींचतान जारी
Firing In Front Of Phoenix Mall Pune | फिनिक्स मॉल के पास फायरिंग करने वाला गिरफ्तार;
वजह आई सामने (Video)