Swargate Pune Crime News | पुणे: परप्रांतीय कैब चालक से ठगी, केस दर्ज

पुणे : Swargate Pune Crime News | कैब बुक कर कराड, सातारा, सांगली, कोल्हापुर व गोवा घूमकर आने के बाद कैब चालक को पैसे न देकर ठगी करने का मामला सामने आया है. साथ ही आरोपी ने कैब चालक से होटल का बिल भी दिलवाया. यह घटना 29 मई से 4 जून के दौरान हुई है. इस मामले में मध्य प्रदेश के व्यक्ति के खिलाफ स्वारगेट पुलिस स्टेशन में केस दर्ज किया गया है. इस मामले में सतीश नामदेव नाईक (उम्र-36, नि. विठ्ठलकुंज, आंबेडकर भवन के पास, किरकटवाडी, पुणे) ने स्वारगेट पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है. इसके आधार पर संदीप अशोक झोड (उम्र-35, नि. अन्नपूर्णा नगर, इंदौर, मध्य प्रदेश) के खिलाफ आईपीसी की धारा 406, 420 के तहत केस दर्ज किया गया है. (Swargate Pune Crime News)
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार शिकायतकर्ता कैब चालक है. 29 मई की रात 11 बजे आरोपी संदीप झोड ने कैब बुक किया. इसके बाद शिकायतकर्ता ने आरोपी को स्वारगेट परिसर के जेधे चौक के नटराज होटल से गाड़ी में बिठाया. आरोपी ने कैब से कराड, सातारा, सांगली, कोल्हापुर व गोवा का सफर किया. सफर समाप्त होने पर कैब का भाड़ा देने की बात कहकर संदीप ने कैब चालक सतीश को विश्वास में लिया.
इसके बाद कराड के सत्यजीत होटल का बिल शिकायतकर्ता को भरने के लिए कहा.
पुणे आने के बाद सतीश ने आरोपी संदीप से भाड़ा का 21 हजार 380 और होटल का भाड़ा 20 हजार सहित कुल 41 हजार 380 रुपए की मांग की. लेकिन आरोपी ने शिकायतकर्ता को अब तक पैसे न देकर आर्थिक ठगी की. ठगे जाने का अंदेशा होने पर सतीश नाईक ने रविवार 14 जुलाई को पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज करा दी. स्वारगेट पुलिस मामले की जांच कर रही है.
बैंक एकाउंट की जांच के बहाने ठगी
हडपसर : मनी लॉड्रिंग में आधार कार्ड का इस्तेमाल करने की बात कहकर कहा कि
आपके बैंक एकाउंट की जांच करनी है. आरबीआई की तरफ से जांच करने के लिए कहा गया है.
इस तरह की बात कहकर एक व्यक्ति से 6 लाख 10 हजार रुपए की ठगी की गई. यह घटना 23 जुलाई को ऑनलाइन हुई. इसे लेकर साडेसतरा नली परिसर में रहने वाले 46 वर्षीय व्यक्ति ने हडपसर पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
Follow pune.news on : https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPDv0Aswr4voAw
Kondhwa Pune Crime News | पुणे : खाने को लेकर सिर पर हथौड़ा मारकर मजदूर की हत्या,
मोहम्मदवाडी परिसर की घटना
Yerawada Jail News | येरवडा जेल से उम्रकैद की सजा काट रहा कैदी फरार
Sahakar Nagar Pune Crime News | पुणे: महिला के साथ बलात्कार कर गहने और पैसे ठग लिए,
आरोपी गिरफ्तार