Swargate Pune Crime News | रात 11 बजे तक कार्यालय में बिठाकर महिला से छेड़छाड़; कुणाल गुलाटी, रणजीत ऊर्फ विनोद ताले पर FIR दर्ज
पुणे : Swargate Pune Crime News | कार्यालय में बुलाकर रात ११ बजे तक महिला को बिठाए रखा. उसे गलत नजरों से देखते हुए हाथ पर हाथ रखकर अश्लील बात कर छेड़छाड़ करने की घटना सामने आई है. इस मामले में स्वारगेट पुलिस ने दो लोगों पर केस दर्ज किया है. (Swargate Pune Crime News)
इस मामले में पुलिस ने कुणाल रवि गुलाटी (उम्र 3१, नि. बालेवाडी) और रणजीत ऊर्फ विनोद ताले (उम्र ४७, नि. पूनम पार्क, बिबवेवाडी) पर केस दर्ज किया है. इस मामले में एक 3१ वर्षीय महिला ने स्वारगेट पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है. यह घटना महर्षिनगर के संध्यानील सोसायटी २७ फरवरी रात दस बजे हुई थी.
इसे लेकर पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार शिकायतकर्ता को कुणाल गुलाटी व रणजीत ताले ने अपने कार्यालय में बुलाया. रात 11 बजे तक कार्यालय में बिठाए रखा. शिकायतकर्ता को दोनों ने गंदी नजरों से देखते हुए कुणाल ने शिकायतकर्ता के हाथ पर हाथ रखा.
इस पर शिकायतकर्ता ने आरोपी का हाथ अपने हाथ से झटककर आरोपी से कहा कि,
आपने मेरा हाथ क्यों पकड़ा. इस पर रणजीत ताले ने कहा कि केवल हाथ ही तो पकड़ा,
इससे क्या होता है. दोनों के ऐसे बर्ताव से शिकायतकर्ता के मन में लज्जा उत्पन्न हुई.
इसे लेकर शिकायतकर्ता ने अब शिकायत दर्ज कराई है.
पुलिस उपनिरीक्षक पूनम पाटिल मामले की जांच कर रहे है.
Follow pune.news on : https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPDv0Aswr4voAw
.Hadapsar – Kothrud Assembly Constituency | हडपसर और कोथरूड निर्वाचन क्षेत्र से
शिवसेना ठाकरे गुट जिद्द पर अड़ी; ठाकरे-पवार गुट में खींचतान जारी
Firing In Front Of Phoenix Mall Pune | फिनिक्स मॉल के पास फायरिंग करने वाला गिरफ्तार;
वजह आई सामने (Video)