Triple Murder In Maval Pune | पिंपरी: मावल में ट्रीपल मर्डर; गर्भपात के दौरान महिला की मौत, शव को नदी में फेंकने के बाद उसके दोनों बच्चों को भी नदी में फेंका
पिंपरी : Triple Murder In Maval Pune | पुणे जिले के मावल तालुका में ट्रीपल मर्डर होने की जानकारी पुलिस जांच में सामने आई है. लापता महिला की तलाश करने के दौरान यह पूरा घटनाक्रम सामने आया है. इस घटना से मावल तालुका के साथ जिले में खलबली मच गई है. महिला की गर्भपात के दौरान मौत हो गई थी. इसके बाद उसका शव नदी में फेंकने पर उसके दोनों बच्चे रोने लगे. इसके बाद उन्हें भी जिंदा नदी में धकेल दिया गया. यह चौंकाने वाली घटना 6 से 9 जुलाई 2024 के दौरान हुई है. इस मामले में तलेगांव एमआईडीसी पुलिस ने प्रेमी सहित दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. (Triple Murder In Maval Pune)
आखिर क्या है मामला?
पुलिस उपायुक्त बापू बांगर से मिली जानकारी के अनुसार तलेगांव दाभाडे पुलिस स्टेशन के तहत विवाहित महिला के लापता होने पर मिसिंग का केस दर्ज कराया गया था. इस मामले की जांच में लापता महिला का उसके प्रेमी द्वारा गर्भपात कराने उसे अपने दोस्त के साथ ठाणे भेजा था. वहां उपचार के दौरान महिला की मौत हो गई. इसके बाद प्रेमी के दोस्त ने डेड बॉडी व महिला के दोनों बच्चों को वापस लाकर तलेगांव एमआईडीसी पुलिस स्टेशन की सीमा में 9 जुलाई 2024 की सुबह आए. प्रेमी ने अपने दोस्त की मदद से डेड बॉडी को नदी में फेंक दिया.
इस दौरान महिला के दोनों बच्चे यह सब देखकर रोने लगे.
इसलिए उन्हें भी जिंदा ही नदी में फेंक दिया. इस मामले में तलेगांव एमआईडीसी पुलिस स्टेशन
में केस दर्ज किया गया है. प्रेमी गजेंद्र दगडखैर व उसके दोस्त रविकांत गायकवाड को गिरफ्तार कर लिया गया है. आरोपियों को कोर्ट भेजा गया है. मामले की जांच वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक तलेगांव एमआईडीसी कर रही है.
Follow pune.news on : https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPDv0Aswr4voAw
Pune Crime News | पुणे : कार चालक की बदतमीजी, बाइक सवार महिला से बीव चौक में मारपीट;
पाषाण परिसर की घटना