Two Policeman Dismissed In Pune | ड्रग्ज माफिया ललित पाटिल को भागने में मदद! पुलिस आयुक्त ने 2 कर्मचारियों को नौकरी से निकाला
पुणे : Two Policeman Dismissed In Pune | ड्रग्ज माफिया ललित पाटिल के मामले में पुणे पुलिस ने छह से सात महीने में बड़ी कार्रवाई की है. पुणे पुलिस विभाग के दो कर्मचारियों को सरकारी सेवा से निकालने का आदेश पुणे पुलिस आयुक्त अमितेश कुमार ने दिया है. इस मामले में पुलिस विभाग के कुछ कर्मचारियों और अधिकारियों को पहले निलंबित किया था. लेकिन जांच में दोषी पाए जाने पर दो कर्मचारी को नौकरी से निकाल दिया गया है. इस मामले में ससून हॉस्पिटल के कर्मचारी, पुलिस कर्मचारियों के साथ 15 लोगों के खिलाफ चार्जशीट फाइल की गई है. क्राइम ब्रांच ने करीब 3150 पन्नों की चार्जशीट कोर्ट में पेश की है. (Two Policeman Dismissed In Pune )
पुलिस हवलदार आदेश शिवणकर और पिराप्पा बनसोडे को नौकरी से निकाला गया है. ललित पाटिल के फरार होने में मदद करने का उन्हें दोषी माना गया है. उन्हें सरकारी सेवा से निकाल दिया गया है. ड्रग्ज तस्कर ललित पाटिल को उपचार के लिए ससून हॉस्पिटल में लाए जाने के बाद वह वहां से फरार हो गया था. इसके बाद उसे गिरफ्तार किया गया था. लेकिन हॉस्पिटल से ललित पाटिल के फरार होने से पुलिस विभाग में खलबली मच गई थी.
जांच में चौंकाने वाली जानकारी
ललित पाटिल को ससून हॉस्पिटल में एक्स-रे कराने के लिए लाया गया था. वहां से उसके फरार होने के बाद इसकी जानकारी कंट्रोल रुम को करीब तीन घंटे देरी से दी गई थी. इस मामले में पुलिस हवलदार आदेश शिवणकर और पिराप्पा बनसोडे को सरकारी सेवा से निकालने का आदेश दिया गया है.
दोनों पुलिस कर्मचारी ललित पाटिल के साथ एक्स-रे निकालने नहीं जाने की बात जानकारी में सामने आई है. इसके अलावा इस घटना की जानकारी तत्काल कंट्रोल रुम को दी गई होती तो फरार हुए ललित पाटिल को पकड़ लिया गया होता. लेकिन इन दोनों ने वरिष्ठ अधिकारियों और कंट्रोल रुम को इसकी जानकारी नहीं दी. इस वजह से ललित पाटिल को भागने का मौका मिलने की बात जांच में सामने आई है.
Follow pune.news on : https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPDv0Aswr4voAw
Punit Balan Group (PBG) | श्रीमती इंद्राणी बालन की याद में नवी पेठ के श्री विठ्ठल-रुक्मिणी मंदिर का जीर्णोद्धार !
बालन दंपति के हाथों मंदिर का हुआ लोकार्पण (Video)
Kondhwa Pune Crime News | दिन व रात में सेंधमारी करने वाले शातिर अपराधी को कोंढवा पुलिस
ने किया गिरफ्तार (Video)
Khadki Pune Crime News | पुणे: सेना में नौकरी लगाने के बहाने तीन लोगों से 29 लाख की ठगी,
फर्जी सेना के अधिकारी पर FIR