Unauthorised Clinic In Loni Kalbhor | पुणे: पांच वर्ष से चला रहा था क्लीनिक, नागरिकों को लूटने वाले फर्जी डॉक्टर पर FIR
पुणे : Unauthorised Clinic In Loni Kalbhor | पिछले पांच वर्ष से जनसेवा क्लीनिक नामक मेडिकल व्यवसाय करने वाले एक फर्जी डॉक्टर पर केस दर्ज किया गया है. आरोपी ने कदमवाकबस्ती परिसर में पांडवदंड में क्लीनिक शुरू किया था. जनसेवा क्लीनिक नामक फर्जी क्लीनिक चलाकर नागरिकों को लूटने वाले फर्जी डॉक्टर पर लोणी कालभोर पुलिस स्टेशन में गुरुवार 11 जुलाई को केस दर्ज किया गया. (Unauthorised Clinic In Loni Kalbhor)
फर्जी डॉक्टर का नाम प्रकाश रंगनाथ तोरणे (उम्र-63, फिलहाल नि. कदमवाकबस्ती, ता. हवेली. मूल नि. पढेगांव, ता. श्रीरामपुर, जि. नगर) है. इस मामले में डॉ. रुपाली रघुनाथराव भंगाले (उम्र-38, नि. कालेपडल, हडपसर, पुणे) ने लोणी कालभोर पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार डॉ. रुपाली भंगाले लोणी कालभोर के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में मेडिकल अधिकारी के रुप में काम करती है. डॉ. भंगाले हमेशा की तरह गुरुवार को स्वास्थ्य केंद्र में मरीजों की जांच कर रही थी. इसी दौरान हवेली तालुका स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. सुरेश गोरे का फोन आया. फोन पर कहा कि कदमवाकबस्ती ग्राम पंचायत सीमा के पांडवदंड रोड पर तोरणे ने मेडिकल व्यवसाय के लिए लगने वाला सामान व दवा की गोलियां बगैर परमिशन छिपा रखा है. खुद को डॉक्टर बताकर नागरिकों को जनसेवा क्लीनिक से इन दवाओं को बेचता है.
मिली जानकारी की पुष्टि करने के लिए विस्तार अधिकारी डॉ. महेश वाघमारे, डॉ. रुपाली भंगाले व समुदाय स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मनोज उबरे लोणी कालभोर पुलिस लेकर वहां पहुंचे. प्रकाश तोरणे से डॉक्टर होने व दवा-गोलियों की बिक्री को लेकर, महाराष्ट्र कौंसिल ऑफ मेडिसिन परिषद के प्रमाण पत्र को लेकर सवाल किया गया. इस पर तोरणे ने गोलमोल जवाब दिया. उससे अधिक पूछताछ की तो उसके पास डॉक्टर होने का कोई भी शैक्षणीक पात्रता अथवा डिग्री नहीं होने की जानकारी सामने आई. साथ ही प्रत्येक मरीज से वह 75 से 100 रुपए फीस लेने की बात कबूल की.
इसके बाद उससे वैद्यकीय व्यवसाय के लिए लगने वाले सामान व दवा की गोलियां जब्त की गई. साथ ही क्लीनिक को सील कर दिया गया. आरोपी पिछले पांच वर्ष से फर्जी क्लीनिक चलाकर नागरिकों से ठगी कर रहा था. इस मामले में तोरणे पर केस दर्ज किया गया है. मामले की जांच सहायक पुलिस निरीक्षक किशोर पवार कर रहे है.
Follow pune.news on : https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPDv0Aswr4voAw
Sahakar Nagar Pune Crime News | पुणे: महिला के साथ बलात्कार कर गहने और पैसे ठग लिए, आरोपी गिरफ्तार
IAS Puja Khedkar | केंद्र द्वारा पूजा खेडकर की जांच; राज्य की तरफ से रिपोर्ट भेजी जाएगी