Vadgaon Sheri Assembly Election 2024 | वडगांव शेरी निर्वाचन क्षेत्र में बापूसाहेब पठारे का बढ़ रहा समर्थन, लोहगांव के पूर्व उपसरपंच खांदवे की वजह से ताकत बढ़ी

0
Bapusaheb Pathare

पुणे : Vadgaon Sheri Assembly Election 2024 | आगामी विधानसभा को देखते हुए सभी पार्टियों ने तैयारियां शुरू कर दी है. २० नवंबर को वोटिंग होगी. इसलिए प्रचार के लिए अब कम समय बचा है. ऐसे में उम्मीदवारों में भागदौड़ शुरू हो गई है. (Vadgaon Sheri Assembly Election 2024)

उम्मीदवारों की तरफ से निर्वाचन क्षेत्र में राजनीतिक गणित बिठाने का प्रयास किया जा रहा है. शहर में चर्चा में रहे निर्वाचन क्षेत्र का मतलब वडगांव शेरी है. इस निर्वाचन क्षेत्र में इस बार कांटे की टक्कर देखने को मिेगी. ऐसे में प्रचार की नई नई तकनीक उम्मीदवारों की तरफ से इस्तेमाल किया जा रहा है.

इसमें अब वडगांव शेरी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से महाविकास आघाडी के उम्मीदवार बापूसाहेब पठारे को लोहगांव के पूर्व उपसरपंच प्रीतम प्रतापराव खांदवे-पाटिल ने सार्वजनिक तौर पर समर्थन देने की घोषणा की है. खांदवे-पाटिल ने पठारे को संत तुकाराम महाराज की प्रतिमा भेट देकर अपना समर्थन व्यक्त किया.

लोहगांव परिसर से पठारे का समर्थन बढ़ रहा है. प्रीतम खांदवे का समर्थन मिलने से महाविकास आघाडी के कार्यकर्ताओं में आनंद का वातावरण है. इस समर्थन से लोहगांव परिसर व वडगांव शेरी निर्वाचन क्षेत्र में आघाडी अधिक मजबूत हो गई है. यह राय स्थानीय कार्यकर्ताओं ने व्यक्त किया है. विधानसभा चुनाव में जनता के व्यापक समर्थन से विजयी होने का आत्मविश्वास महाविकास आघाडी ने व्यक्त किया है.

बापूसाहेब पठारे एक अनुभवी, कर्तव्यनिष्ठ और समाज के हित के लिए कार्य करने वाले नेता है. उनके नेतृत्व में परिसर में कई विकास कार्य हुए है. उनकी दूरदृष्टि से आगामी समय में विकास कार्य शुरू रहने का विश्वास पूर्व उपसरपंच प्रीतम खांदवे-पाटिल ने जताया है. जबकि लोहगांव के लिए हमेशा कार्यरत रहे है. आने वाले समय में भी उनकी उम्मीदें पूरी करने का प्रयास करेंगे. इस समर्थन पर बापूसाहेब पठारे ने कृतज्ञता व्यक्त करते हुए यह बात कही है.

Follow pune.news on : https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPDv0Aswr4voAw

Punit Balan Group (PBG) | ‘पुनीत बालन ग्रुप’ के पहलवान सिकंदर शेख 2024 के रुस्तम-ए-हिंद बने ! खिताब जीतने वाले महाराष्ट्र के चौथे पहलवान


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed