Vadgaon Sheri Assembly Election 2024 | नवी खडकी व वडगांव शेरी से बापूसाहेब पठारे के प्रचार की शुरुआत; भारी जनसमुदाय की मौजूदगी

0
Bapusaheb Pathare

पुणे : Vadgaon Sheri Assembly Election 2024 | विधानसभा चुनाव का बिगुल बज गया है. २० नवंबर को वोटिंग होगी जबकित २3 नवंबर को परिणाम आएगा. इसलिए अब प्रचार के लिए महज कुछ ही दिन बचे है. शहर में चर्चा का विषय बने विधानसभा सीट यानी वडगांव शेरी है. इस निर्वाचन क्षेत्र में राष्ट्रवादी अजीत पवार गुट के उम्मीदवार सुनील टिंगरे और राष्ट्रवादी शरद पवार गुट के उम्मीदवार बापूसाहेब पठारे का सामना होगा. (Vadgaon Sheri Assembly Election 2024)

बापूसाहेब पठारे ने नवी खडकी और वडगांव शेरी के भैरवनाथ मंदिर में नारियल चढ़ाकर चुनाव प्रचार का शुभारंभ किया. साथ ही भैरवनाथ के चरणों में जीत की प्रार्थना की. शुभारंभ के मौके पर निकली पद यात्रा में बड़ा जनसमुदाय उपस्थित था.

आम चुनाव के विधानसभा को देखते हुए बलि प्रति पदा व भाऊबीज त्यौहार के मुहूर्त पर शुभारंभ किया गया. पिछले दो दिन से पुणे शहर के आम चुनाव के उम्मीदवारों के चुनाव प्रचार की खूब धुमधाम देखने को मिली.

इस मौके पर बापूसाहेब पठारे ने कहा कि ” यह केवल प्रचार का शुभारंभ नहीं बल्कि निर्वाचन क्षेत्र के सर्वांगीण विकास और मेरे नागरिक भाइयों की उन्नति का शुभारंभ है. बड़ी संख्या में मेरे साथ नजर आ रहे नागरिकों के रिस्पांस ने विजय के समीकरण को आसान बना दिया है. नागरिकों को मेरे काम करने के तरीके व दूरदृष्टि पर विश्वास है और आने वाले समय में इस विश्वास को विकास के रुप से सार्थ करूंगा.”

दोनों जगह पर सम्पन्न हुए शुभारंभ के मौके पर युवा और महिला वर्ग से बुजुर्गो तक की भीड़ देखने को मिली. इस मौके पर महाविकास आघाडी के पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed