Vadgaon Sheri Assembly Election 2024 | ‘तू तू ,मैं मैं’ की लड़ाई नहीं करूंगी, लेकिन करारा जवाब दूंगी : सुप्रिया सुले
मौजूदा विधायक को मतदाता सबक सिखाएंगे; सांसद सुप्रिया सुले का विश्वास
पुणे : Vadgaon Sheri Assembly Election 2024 | वडगांव शेरी विधानसभा सीट से अधिकृत उम्मीदवार बापूसाहेब पठारे सौ फीसदी विजयी होंगे. निष्क्रिय हो चुके मौजूदा विधायक को मतदाता सबक सिखाएंगे. यह जोरदार हमला आज सांसद सुप्रिया सुले ने सार्वजिनक सभा में किया. ८ नवंबर की शाम क्रांतिवीर लहुजी उस्ताद सालवे सभागृह, लक्ष्मी नगर, येरवडा में सांसद सुप्रिया सुले की सार्वजिनक सभा हुई. इसकी वजह से परिसर में और उत्साह का वातावरण बन गया है. सुप्रिया सुले ने कहा कि राज्य सरकार की बेलगामा फिजूलखर्ची, भ्रष्टाचार, दिशाहीन कामकाज, राज्य के पिछ़ड़ने, शब्दों के बाण, प्रचार का गिरा स्तर और वडगांव शेरी के मौजूदा विधायक सुनील टिंगरे के निष्क्रियता से विकास पीछे छूट गया है. (Vadgaon Sheri Assembly Election 2024)
https://www.instagram.com/reel/DCIzOAypkS1/?utm_source=ig_web_copy_link
सांसद सुप्रिया सुले ने कहा कि कुछ लोग कह रहे है कि मैंने इसे मौका दिया, मैंने उसे मौका दिया. पार्टी ने मौका दिया यह नहीं बताते है. अब वे गड़े मुर्दे उखाड़ने की बात कह रहे है. उनकी बात कहने योग्य नहीं है. लेकिन अगर आपको मेरा कुछ बाहर लाना है तो मुझे भी आपके बारे में कुछ पता है. तू तू ,मैं मैं की लड़ाई नहीं करूंगी लेकिन ‘करारा’जवाब दूंगा.
सांसद सुले ने कहा कि मौजूदा विधायक ने पांच वर्ष में क्या किया यह बोलने का कोई अर्थ नहीं है. अब शून्य से फिर से शुरुआत करनी पड़ेगी. नया विश्व बनाना होगा. उन्होंने कहा कि बापूसाहेब पठारे मुझसे वादा करे कि आप अपने परिसर में किसी तरह का हादसा होने पर पुलिस स्टेशन न जोकर हॉस्पिटल जाएंगे. इस तरह की अपील कर मौजूदा विधायक पर निशाना साधा. कांग्रेस के सीनियर नेता बालासाहेब थोरात, शिवसेना(उद्धव बालासाहेब ठाकरे) की सुषमा अंधारे, महाविकास आघाडी की उम्मीदवार बापूसाहेब पठारे, प्रमुख पदाधिकारी इस मंच पर उपस्थित थे. कांग्रेस के सीनियर नेता बालासाहेब थोरात ने कहा कि महाविकास आघाडी एक दिल से चुनाव लड़ रही है. वडगांव शेरी में भी एक नजर आ रहे है. ऐसे में बापूसाहेब पठारे भारी मतों से विजयी बनेंगे.
जोरदार भाषण में सुषमा अंधारे ने कहा कि वडगांव शेरी में बदमाशगिरी चालू है. मौजूदा विधायक मलबा डालकर बाढ़ को आमंत्रित कर रहे है जबकि पठारे परिवार बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए भागने का काम करते है.
महाविकास आघाडी के अधिकृत उम्मीदवार बापूसाहेब पठारे ने अपनी जीत का आत्मविश्वास व्यक्त किया. इस निर्वाचन क्षेत्र से मेरा भावनात्मक रिश्ता है. मतदाताओं का मुझ पर पूरा विश्वास है. ये मतदाता चालाकी को जगह नहीं देंगे. इस निर्वाचन क्षेत्र के विकास की जिम्मेदारी महाविकास आघडी के हाथों में देंगे. योजनापूर्ण विकास कर सभी मुलभूत सुविधाए पूरी कर आधुनिक पुणे बनाने का मै वचन देता हूं. मतदाताओं के लिए हमेशा उपलब्ध रहकर उत्तरदायी रहूंगा.
Parvati Assembly Election 2024 | ‘निर्वाचन क्षेत्र की जनता विजयी की तूरही बजाएगी, अश्विनी कदम का विश्वास, पदयात्रा में महिलाओं की उल्लेखनीय सहभागिता
Sharad Pawar News | ‘आपको धमकाते है तो मुझे बताए’, शरद पवार भड़के; कहा,”
मुझे उस रास्ते में जाना नहीं है, लेकिन…”
Hadapsar Assembly Election 2024 | महायुति के ‘पुरंदर’ की लड़ाई का रायता ‘हडपसर’में फैलने की आशंका!