Vadgaon Sheri Pune Crime News | पुणे : वडगांव शेरी में मोहम्मद पैगंबर जयंती जुलूस में बिजली का करंट लगने से दो की मौत; मिम बॉयज मंडल के अध्यक्ष सहित चार पर केस दर्ज
पुणे : Vadgaon Sheri Pune Crime News | मोहम्मद पैगंबर जयंती पर निकले जुलूस के रथ पर चढ़कर झंडा फहराने वाले दो युवकों के हाई टेंशन वायर से स्पर्श होने से मौत हो गई. इस मामले में जुलूस निकालने वाले मिम बॉयज यंग फ्रेंड सर्कल मंडल के अध्यक्ष के साथ चार लोगों पर चंदननगर पुलिस स्टेशन में केस दर्ज किया गया है.
इस मामले में पुलिस ने मिम बॉयज यंग फ्रेंड सर्कल के अध्यक्ष हुसैन कादर शेख (उम्र 35, नि. वडगांव शेरी), ट्रैक्टर चालक विकास अच्युत कांबले (उम्र 32, नि. वाघोली), साउंड सिस्टम के चालक अक्षय बापू लावंड (उम्र 28, नि. चंदननगर), एलएडी स्क्रीन लगाने वाले संतोष धावजी दाते (उम्र 36, नि. राजगुरुनगर, खेड) पर केस दर्ज किया गया है.
हजरत मोहम्मद पैगंबर जयंती पर वडगांव शेरी में निकले जुलूस में ट्रैक्टर पर खड़े रहकर झंडा लहराने के दौरान झंडा के स्टिल का रॉड हाई टेंशन वायर से स्पर्श हो गया. इसके कारण करंट लगने से जाकीरिया बिलाल शेख (उम्र 20, नि. वडगांव शेरी), अभय वाघमारे (उम्र 17, नि. वाडेश्वरनगर, वडगांव शेरी) की मौत हो गई. इसे लेकर पुलिस हवलदार पंकज वसंत मुसले ने चंदननगर पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है. यह घटना वडगांव शेरी के आनंद पार्क रोड के सब्जी मंडी चौक में रविवार पौने 11 बजे हुई.
इस मामले में पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पैगंबर जयंती पर मिम बॉयज यंग फ्रेंड सर्कल ने जुलूस का आयोजन किया था. अध्यक्ष हुसैन शेख ने पुलिस द्वारा तय किए गए नियम व शर्तो का पालन न कर इसकी उपेक्षा कर जुलूस में झंडा व स्टील का पाइप उपलब्ध कराया. विकास कांबले ने ट्रैक्टर ट्रॉली की ट्रॉली निकालकर बिना परमिशन लकड़ी का स्टेज बनाया. अक्षय लावंड ने साउंड सिस्टम लगाकर एक के उपर एक साउंड लगाकर तय सीमा से अधिक उंचाई तक साउंड लगाया. साथ ही संतोष दाते ने ट्रैक्टर पर लोहे की फ्रेम लगाकर एलएडी स्क्रीन लगाकर तय सीमा से अधिक उंचाई का निर्माण किया.
इस वजह से अभय वाघमारे ने लोहे के फ्रेम पर चढ़कर हाथ में स्टील का पाइप वाला झंडा लहरा रहा था. इस दौरान उंचाई पर स्थित महावितरण की उच्च दबाव वाला बिजली वायर स्टील पाईप के संपर्क में आ गया. इस वजह से बिजली का करंट लगने से उनकी मौके पर ही मौत हो गई. जाकीरिया शेख को भी बिजली का करंट लगने से उसकी भी मौत हो गई. सहायक पुलिस निरीक्षक माने मामले की जांच कर रहे है.
Follow pune.news on : https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPDv0Aswr4voAw
Amol Balwadkar | भाजपा नेता अमोल बालवडकर आयोजित महिला सम्मेलन में 4 हजार
बहनों की उपस्थिति; सभी महिलाओं का ‘मुख्यमंत्री लाडली बहन योजना का फॉर्म भरा (Video)
.Hadapsar – Kothrud Assembly Constituency | हडपसर और कोथरूड निर्वाचन क्षेत्र से
शिवसेना ठाकरे गुट जिद्द पर अड़ी; ठाकरे-पवार गुट में खींचतान जारी
Firing In Front Of Phoenix Mall Pune | फिनिक्स मॉल के पास फायरिंग करने वाला गिरफ्तार;
वजह आई सामने (Video)