Vanraj Andekar Murder | वनराज आंदेकर हत्या मामले में फरार सागर पवार, साहिल दलवी गिरफ्तार; अब तक आरोपियों से ८ पिस्तौल, १3 कारतूस जब्त
पुणे : Vanraj Andekar Murder | पुणे के राष्ट्रवादी कांग्रेस के पूर्व नगरसेवक वनराज आंदेकर की गोली मारकर और कोयता से हमला कर हत्या की गई थी. इस मामले में एक नया अपडेट सामने आया है. आंदेकर हत्या मामले में फरार हुए सागर पवार, साहिल दलवी को क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार किया है. (Vanraj Andekar Murder)
आंदेकर हत्या मामले में अब तक तीन नाबालिग लड़कों को भी हिरासत में लिया गया है. जबकि १८ लोगों को गिरफ्तार किया गया है. आरोपियों से आठ पिस्तौल, १3 कारतूस, सात बाइक, कार जब्त किया गया है. इनमें मुख्य आरोपी सोमनाथ गायकवाड, शुभम दहिभाते, आंदेकर की बहन संजीवनी कोमकर, उसका पति प्रकाश, देवर गणेश को गिरफ्तार किया गया है.
इस मामले में कोयता और पिस्तौल सप्लाई करने वाले आरोपी संगम वाघमारे को हाल ही में गिरफ्तार किया गया था. फरार आरोपी सागर पवार, साहिल दलवी को क्राइम ब्रांच यूनिट एक और एंटी एक्सटॉर्शन सेल ने देर रात गिरफ्तार किया.
यह कार्रवाई क्राइम ब्रांच के अतिरिक्त आयुक्त शैलेश बलकवडे, पुलिस उपायुक्त निखिल पिंगले, सहायक आयुक्त गणेश इंगले के मार्गदर्शन में पुलिस निरीक्षक शब्बीर सय्यद, प्रताप मानकर, उपनिरीक्षक अविनाश लोहोटे, राहुल मखरे और उनकी टीम ने की है.
Follow pune.news on : https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPDv0Aswr4voAw