Viman Nagar Pune Crime News | गांजा बेचने के लिए आया रिकॉर्ड अपराधी गिरफ्तार
पुणे : Viman Nagar Pune Crime News | खुले वाडी के मैदान में गांजा बिक्री के लिए आए पुलिस रिकॉर्ड में अपराधी को विमानतल पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार आरोपी का नाम भारत माणिक पवार (उम्र 33, नि. लक्ष्मीमाता मंदिर के पास, खुलेवाडी) है. उसके पास से २3५ ग्राम गांजा जब्त किया गया है. (Viman Nagar Pune Crime News)
इसे लेकर पुलिस कांस्टेबल योगेश थोपटे ने विमानतल पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है. अवैध धंधे पर कार्रवाई करने के लिए गुरुवार की रात विमानतल पुलिस स्टेशन के पुलिस टीम पेट्रोलिंग करने जा रही थी. इस दौरान लोहगांव, खुलेवाडी में गए थे. तभी सड़क किनारे पुलिस रिकॉर्ड में अपराधी भारत पवार सड़क किनारे खड़ा नजर आया. पुलिस की गाड़ी देखकर वह भागने लगा.
इस दौरान पुलिस ने उसका पीछा कर पकड़ा. उसकी तलाशी लेने पर उसके पास से २3५ ग्राम गांजा मिला. उसने बताया कि वह गांजा बेचने के लिए वहां रुककर ग्राहकों का इंतजार कर रहा था. पुलिस उपनिरीक्षक संदीप करपे मामले की जांच कर रहे है.