Viman Nagar Pune Crime News | पुणे: कंपनी का शेयर्स बेचकर 54 लाख की ठगी, मैनेजर पर FIR
पुणे : Viman Nagar Pune Crime News | कंपनी में मैनेजर के पद पर काम करते हुए कंपनी के शेयर्स की बिक्री कर 53 लाख 90 हजार रुपए की ठगी करने की घटना का खुलासा हुआ है. इस मामले में विमानतल पुलिस ने मैनेजर पर ठगी का केस दर्ज किया है. यह घटना फरवरी 2024 में विमानगर के मंत्री आय. टी. पार्क की कंपनी में हुई थी. (Viman Nagar Pune Crime News)
इस मामले में भालचंद्र मधुसुदन देवधर (उम्र-49, नि. लावेले कासा, बावधन, पुणे) ने विमानतल पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है. इसके अनुसार दत्तात्रय कोनुरी (नि. लोकरे हाउस, सानेगुरुजी सोसायटी, वडगांव शेरी) के खिलाफ आईपीसी की धारा 420, 406 के तहत केस दर्ज किया गया है. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आरोपी शिकायतकर्ता की कंपनी में चीफ मैनेजर के रुप में काम करता था.
कंपनी ने आरोपी दत्तात्रय कोनुरी पर विश्वास कर महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी थी.
कंपनी द्वारा दिए गए अधिकार का दुरुपयोग कर आरोपी ने कंपनी के साथ विश्वासघात किया.
आरोपी ने कंपनी के एकाउंट से 53 लाख 90 हजार रुपए कीमत का शेयर्स खुद के एकाउंट में ट्रांसफर किया.
इसके बाद उसकी बिक्री कर मिले पैसों का गबन किया. यह घटना देवधर
के ध्यान में आने के बाद उन्होंने इसकी जांच की तो यह घटना 26 फरवरी 2024 को होने का पता चला.
उन्होंने सोमवार 15 जुलाई को विमानतल पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है.
मामले की जांच पुलिस उपनिरीक्षक रवींद्र ढावरे कर रहे है.
Follow pune.news on : https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPDv0Aswr4voAw
Yerwada Pune Crime News | पुणे : नाबालिग लड़की ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, येरवडा परिसर की घटना
Koregaon Park Pune Crime News | पुणे : फ्लैट पर समय पर न देकर 3 करोड़ की ठगी,
चार बिल्डर पर लगा‘मोफा’