Wakad Pune Crime News | गर्लफ्रेंड के मोबाइल में दूसरे पुरुष के साथ नग्न फोटो; बॉयफ्रेंड ने केक काटने वाले चाकू से युवती की हत्या।

0
Wakad Pune Crime News | Woman Killed Inside Wakad Lodge; Boyfriend Arrested After Dispute Over Photos on Phone

पिंपरी-चिंचवड़ : Wakad Pune Crime News | डी-मार्ट में काम करने वाली मेरी मल्लेश तेलगु (26, निवासी देहूरोड) की हत्या उसके बॉयफ्रेंड दिलावर सिंह (25, निवासी पिसोली) ने कथित रूप से वाकड़ के कालाखड़क क्षेत्र स्थित एक लॉज में कर दी। दोनों पिछले छह वर्षों से रिश्ते में थे।

पुलिस के अनुसार 10 अक्टूबर को मेरी का जन्मदिन था। 11 अक्टूबर को दोनों सेलिब्रेट करने लॉज पहुंचे। केक काटने के बाद बातचीत के दौरान विवाद बढ़ा। दिलावर ने मेरी का फोन चेक किया, जिसमें किसी अन्य पुरुष के साथ आपत्तिजनक फोटो मिलने का आरोप है। इसी पर उसने केक काटने वाले चाकू से वार किए।

घटना के बाद दिलावर कोंढवा पुलिस थाने में आत्मसमर्पण करने पहुँचा। सूचना पर वाकड़ पुलिस लॉज पहुंची, पंचनामा किया और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा। आरोपी हिरासत में है और आगे की जांच जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed