Wanwadi Pune Crime News | शराब के नशे में धूत शिवशाही के ड्राइवर ने कार को मारी टक्कर; एसटी कंडक्टर ने की पुलिस से शिकायत
पुणे : Wanwadi Pune Crime News | शराब के नशे में शिवशाही बस चलाते हुए ड्राइवर ने लापरवाही से कार को टक्कर मार दी. इस मामले में उसी बस के कंडक्टर ने पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है. इसके आधार पर पुलिस ने इस शिवशाही के ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है. (Wanwadi Pune Crime News)
गिरफ्तार ड्राइवर का नाम महेश शिवाजी पुंड (उम्र 3२, नि. महालक्ष्मी हिवरेता, नेवासा) है. इस मामले में राम मधुकर चिते (उम्र 3५, नि. पिंपलगांव हरे, ता. पाचोरा, जि. जलगांव) ने वानवडी पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है.
इस मामले में पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार शिकायतकर्ता पिंपरी चिंचवड एसटी डिपो में कंडक्टर ड्राइवर के तौर पर काम करते है. पिंपरी चिंचवड डिपो से वे २१ अगस्त की सुबह साढ़े आठ बजे हैदराबाद जाने के लिए निकले थे. इसी दौरान एसटी में गड़बड़ी आने पर वे शिवशाही एसटी को लेकर स्वारगेट से निकले. ड्राइवर के रुप में महेश शिवाजी पुंड व प्रशिक्षणार्थी कंडक्टर कुशाल काकनाटे उनके साथ थे. बस में १3 यात्री सवार थे.
गोलीबार मैदान में सिग्नल चौक में बस पहुंची. सिग्नल छूटने के बाद ड्राइवर महेश पुंड
ने अचानक बस बाई दिशा में ले जाकर पास के कार को टक्कर मार दी.
इसमें कार का दाई तरफ का दरवाजा चिपक जाने से नुकसान हुआ.
इस दौरान कार चालक व महेश पुंड के बीच विवाद हुआ. इस दौरान महेश पुंड शराब
के नशे में नजर आया. पुलिस ने उसे ससून हॉस्पिटल ले जाकर उसकी जांच कराई.
इसमें उसके शराब के नशे में होने की जानकारी सामने आई.
शराब पीकर नशे में ट्रैफिक नियमों की उपेक्षा कर बस के सवारियों व सड़क
के वाहन चालकों की जान को खतरा पैदा करने के मामले में केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है.
वानवडी पुलिस मामले की जांच कर रही है.
Follow pune.news on : https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPDv0Aswr4voAw
Sus Road Pune Crime News | सूस रोड से कार चुराने वाले चोर पकड़े गए; चतु:श्रृंगी पुलिस की कार्रवाई
Sinhagad Road Pune Crime News | पुणे में पुलिस रिकॉर्ड अपराधी की हत्या ! बार में हुए विवाद के बाद बाउंसर
ने हथौड़ा मारकर ली जान
Suicide In Khadakwasla Dam | सेल्फी निकालकर परिजनों को भेजा और खत्म किया जीवन;
खडकवासला डैम में छलांग लगाकर युवक ने की आत्महत्या