Wanwadi Pune Crime News | पुणे में चलती स्कूल बस में चालक द्वारा दो बच्चियों से लैंगिक अत्याचार
पुणे : Wanwadi Pune Crime News | स्कूल से लाने के लिए लगाए गए स्कूल बस चालक ने ६ वर्षीय दो बच्चियों के साथ लैंगिक अत्याचार करने की चौंकाने वाली घटना सामने आई है. इस मामले में वानवडी पुलिस ने स्कूल बस चालक को गिरफ्तार कर लिया है. (Wanwadi Pune Crime News)
https://www.instagram.com/p/DAqByIfshdA/?utm_source=ig_web_copy_link&igsh=MzRlODBiNWFlZA==
गिरफ्तार आरोपी का नाम संजय जेटिंग रेड्डी (उम्र ४५, नि. वैदवाडी, हडपसर) है. इस मामले में एक लड़की की मां ने वानवडी पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है. यह घटना 3० सितंबर को स्कूल बस में हुई थी. इस मामले में पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार शिकायतकर्ता की छह वर्षीय बेटी नीजि अंक में खुजली होने की शिकायत कर रही थी. उसकी मां को वहां पर दाग व इन्फेक्शन नजर आया.
https://www.instagram.com/reel/DAqDxbkuu2A/?utm_source=ig_web_copy_link&igsh=MzRlODBiNWFlZA==
इसके बाद उन्होंने बेटी से प्रेमपूर्वक पूछा तो उसने बताया कि स्कूल बस चालक संजय अंकल बस से घर आते वक्त मुझे अपने पास बिठाकर मेरे पेशाब करने की जगह और सीने पर हाथ लगाकर दबाते और फिराते है. तीन चार दिन से मेरे और मेरी सहेली के साथ ऐसा करते है. इसके बाद उन्होंने दूसरे दिन अपनी बेटी को स्कूल बस से नहीं भेजा. बेटी को उसके पिता ने स्कूल में छोड़ा. उसकी सहेली के पिता को यह सारी घटना बताई.
उसकी मां ने भी इसकी पुष्टि करने की कोशिश की तो इसी तरह का वाकया सामने आया. इसके बाद पुलिस स्टेशन पहुंचकर उन्होंने शिकायत दर्ज करा दी. वानवडी पुलिस ने इस कुकर्मी स्कूल बस चालक को गिरफ्तार कर लिया है. सहायक पुलिस निरीक्षक देवधर मामले की जांच कर रहे है.
Follow pune.news on : https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPDv0Aswr4voAw
Chinchwad Assembly Constituency | चिंचवड में भाजपा की अंदरुनी गुटबाजी फिर सामने आई;
इच्छुकों को अनसुना कर तीन लोगों के नाम वरिष्ठों के पास भेजा गया