Warje Malwadi Pune Crime News | पुणे: राष्ट्रीय स्पर्धा में आरक्षित खिलाड़ी के तौर पर चयन करने का झांसा देकर ठगी, दो लोगों पर केस दर्ज
पुणे : Warje Malwadi Pune Crime News | राष्ट्रीय स्तर की स्पर्धा में आरक्षित खिलाड़ी के तौर पर चयन करने का झांसा दिया व राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी के तौर पर खेलने का प्रमाणपत्र देने की बात कहकर विश्वास जीता. इसके बाद एक युवक से साढ़े सात लाख की ठगी करने की घटना सामने आई है. इस मामले में वारजे मालवाडी पुलिस ने दो भाइयों के खिलाफ केस दर्ज किया है. (Warje Malwadi Pune Crime News)
इस मामले में पवन ज्ञानोबा म्हस्के (उम्र-32, नि. चंद्राई बंगलो, तपोधाम परिसर, वारजे) ने वारजे मालवाडी पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है. इसके आधार पर सचिन अरुण अनंतकवलस व उसके भाई अनंत अरुण अनंतकवलस के खिलाफ भारतीय संहिता की धारा 420, 406, 34 के तहत केस दर्ज किया गया है. यह घटना वर्ष 2019 से 8 जुलाई 2024 के दौरान कुर्डुवाडी नगरपरिषद में हुई.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार शिकायतकर्ता पवन म्हस्के व उसका दोस्त दोनों की आरोपियों के साथ कुर्डुवाडी नगर परिषद में पहचान हुई. उन्हें कहा गया कि उनका राष्ट्रीय स्पर्धा में आरक्षित खिलाड़ी के तौर पर चयन किया जाएगा. साथ ही खिलाड़ी के तौर पर किसी खेल खेलने का प्रमाणपत्र देने की बात कहकर विश्वास हासिल किया.
इस काम के लिए आरोपियों ने शिकायतकर्ता से पैसों की मांग की.
आरोपियों ने उनके दो बैंक एकाउंट के साढ़े सात लाख रुपए आरटीएस के जरिए लिए.
इसके बाद उनका आरक्षित खिलाड़ी के तौर पर चयन न करवाकर और न ही कही खेलने का मौका देकर
आर्थिक ठगी की. सहायक पुलिस निरीक्षक एस आलेकर मामले की जांच कर रहे है.
Follow pune.news on : https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPDv0Aswr4voAw
Punit Balan Group (PBG) | बांधवगढ़ राष्ट्रीय उद्यान के 1100 कर्मचारियों को 15 वर्ष के लिए
‘पुनीत बालन ग्रुप’ की तरफ से 8.50 करोड़ का बीमा कवच
Lonikand Pune Crime News | डॉक्टर के गुंडा साथी ने युवक को कोयते से मारने की दी धमकी,
लोणीकंद पुलिस स्टेशन के बाहर की घटना (Video)