Wife Beat Husband | पत्नी ने की पति की धुनाई ! अंकुरित चना खाने को लेकर हुआ विवाद, माथे पर मुक्का मारकर सुजाया; आखिर क्या है मामला, पढ़े विस्तार से

0
Wife-Beat-Husband

पुणे : Wife Beat Husband | शराब पीकर आने की वजह पूछने पर पति द्वारा मारपीट, खाना अच्छा नहीं बनाने पर मारपीट करने की खबरें अक्सर आपके कानों में आती होगी. पति मारपीट करता है, इसे समाज ने स्वीकार कर लिया है. लेकिन केवल अंकुरित चना खाने को लेकर एक पत्नी ने पति की ऐसी पिटाई कर दी कि यह मामला पुलिस तक पहुंच गया. (Wife Beat Husband)

https://www.instagram.com/p/DDHSK40Mqhe/?utm_source=ig_web_copy_link&igsh=MzRlODBiNWFlZA==

इस मामले में अमोल गुलाबराव सोनवणे (उम्र ४४, नि. सोमवार पेठ) ने समर्थ पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है. इसके आधार पर पुलिस ने उसकी पत्नी पर केस दर्ज किया है. यह घटना रविवार की रात साढ़े 9 बजे सोमवार पेठ के घर में हुई.

इस मामले में पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार शिकायतकर्ता पति व उनकी पत्नी रात में घर में ही थे. इस दौरान घर में अमाले द्वारा अंकुरित चना अमोल खाने को लेकर उनके बीच विवाद हो गया. पत्नी ने पति से गाली गलौज करते हुए डंडे से अमोल के बाएं हाथ की हथेली में मारा. साथ ही सिर, पीठ पर भी मारा. दूसरी उंगली से हाथ के नाखून से चेहरे, गाल, बाएं कान के पीछे, पेट पर खरोंच लिया. इस दौरान अमोल ने पत्नी के हाथ से डंडा छीन लिया.

इस पर उसने मिक्सर का बर्तन उठाकर सिर पर दो बार मारा. इस झगड़े में पत्नी ने उसका पैंट नीचे कर दिया तो वह नीचे बैठ गया. उसने खुद को बचाने के लिए दोनों हाथ उपर किया. इस पर पत्नी ने हाथ की छोटी उंगली को दांत से काट लिया. इसमें उसका नाखून टूट गया. समर्थ पुलिस ने केस दर्ज किया है. हवलदार परिट मामले की जांच कर रहे है.

Sinhagad Road Pune Crime News | पुणे: पेट्रोल चोरी के संदेह में मारपीट करने से 20 वर्षीय युवक की मौत;
पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया लेकिन पूर्व उपसरपंच सुशांत कुटे ‘फरार’

Pimpri Chinchwad Police | ‘खाकी’ ने दिखाया मातृत्व ! तीव्र प्रसव वेदना से पीड़ित महिला की कुशलतापूवर्क प्रसुति;
वाकड परिसर में 2 महिला पुलिसकर्मी ने कराया मनवता का दर्शन


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed