Yerawada Pune Crime News | गुंडा सुधीर गवस की हत्या का बदला लेने के लिए वाहनों में तोड़फोड़; येरवडा के जयप्रकाशनगर में सुबह में हुई घटना, युवक की हत्या का प्रयास
पुणे : Yerawada Pune Crime News | पुरानी रंजिश में हाल ही में सुधीर गवस की हत्या की गई थ्री. अपने भाई की हत्या का बदला लेने की बात कहते हुए चार गुंडों ने सड़क किनारे खड़ी बाइक व थ्री व्हीलर रिक्शा पर कोयता से हमला कर तोड़फोड़ कर नुकसान पहुंचाया. इस दौरान गुंडों ने हथियार को हवा में लहराते हुए दहशत पैदा की और कहा कि हमारा भाई गया है. इसलिए अब कोई बीच में आया तो उसे खत्म कर डालेंगे. युवक पर कोयता से हमला कर जान से मारने का प्रयास किया. यह घटना येरवडा के जयप्रकाशनगर के माऊली चौक से महिंद्रा सोसायटी के बीच सोमवार की सुबह 1 बजे हुई. (Yerawada Pune Crime News)
येरवडा में पुरानी रंजिश में सुधीर चंद्रकांत ऊर्फ बालू गवस (उम्र 25, नि. जयप्रकाश नगर, येरवडा) की तीन लोगों ने मिलकर 17 जुलाई की सुबह ढाई बजे हत्या कर दी थी. सुधीर गवस का आचार्य परिवार के साथ पहले से विवाद था. गवस पर मारपीट के साथ विभिन्न गंभीर किस्म के केस दर्ज थे. कुछ दिन पूर्व वह जेल से बाहर आया था. इसके बाद उनका फिर से झगड़ा हुआ था. इसके बाद आचार्य परिवार ने हथियार के साथ उसका पीछा किया व सुबह के वक्त उसकी तलाश कर उस पर हमला कर हत्या कर दी थी. इसलिए उसके साथियों ने बदला लेने की कसम खाई है.
आज की घटना में प्रवीण भगवान कांबले (उम्र 36, नि. जयप्रकाशनगर, येरवडा) ने येरवडा पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार शिकायतकर्ता माऊली चौक से महिंद्रा सोसायटी के बीच टहल रहे थे. इसी दौरान चारों गुंडे सुधीर गवस की हत्या का बदला लेने के लिए हाथ में कोयता व अन्य हथियार लेकर आए. उन्होंने सड़क किनारे पार्क की गई बाइक व थ्री व्हीलर ऑटो रिक्शा में तोड़फोड़ कर नुकसान पहुंचाया और कहा हमारा भाई गया है, अब जो कोई भी बीच में आएगा हम उसे खत्म कर देंगे. इस तरह की धमकी देकर जोर जोर से हंगामा कर हाथ के हथियार को हवा में लहराते हुए दहशत पैदा की. शिकायतकर्ता को जान से मारने के लिए हमला कर गंभीर रुप से जख्मी कर दिया. पुलिस चारों की तलाश कर रही है. सहायक पुलिस निरीक्षक सोलुंके मामले की जांच कर रहे है.
Follow pune.news on : https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPDv0Aswr4voAw
Bibvewadi Pune Crime News | कुख्यात तड़ीपार अपराधी निलेश कुडले पर हमला; बिबवेवाडी की घटना
Murlidhar Mohol | रेल्वे के पुणे विभाग के कार्यों का जल्द रास्ता होगा साफ!
केंद्रीय मंत्री मुरलीधर मोहोल और रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के बीच विस्तृत चर्चा
Pune ACB Demand Case | शिकायती आवेदन पर नील रिपोर्ट देने के लिए मांगी 5 लाख की रिश्वत;
लोणीकंद के एपीआई पर केस दर्ज
Lonavala Pune Crime News | मृत महिला के नाम पर गारंटी पत्र देकर जमीन का डॉक्यूमेंट्स तैयार किया;
सम्राट अशोक क्लब और रिसॉर्ट्स के अशोक खिवंसरा के खिलाफ लोनावला में केस दर्ज