Yerawada Pune Crime News | पुणे: येरवडा में पुरानी रंजिश में शातिर अपराधी का ‘गेम’; कोयता से हमला कर हत्या करने वाले तीन गिरफ्तार

0
Sudhir Chandrakant Alias Balu Gavas

पुणे : Yerawada Pune Crime News | येरवडा में पुरानी रंजिश में एक शातिर अपराधी की तीन लोगों ने धारदार कोयता से हमला कर हत्या कर दी. यह घटना बुधवार 17 जुलाई की सुबह ढ़ाई बजे गोल्फ चौक के पास होटल साई जायका के पास हुई. मृतक का नाम सुधीर चंद्रकांत उर्फ बालू गवस (उम्र-23, नि. जयप्रकाश नगर, माऊली दुकान के पीछे येरवडा, पुणे) है. (Yerawada Pune Crime News)

https://www.instagram.com/p/C9hCKYusM7z/?utm_source=ig_web_copy_link&igsh=MzRlODBiNWFlZA==

इस मामले में प्रवीण रामचंद्र आचार्य (उम्र-44), स्वप्निल प्रवीण आचार्य (उम्र-28), रवि रामचंद्र आचार्य (उम्र-35, सभी नि. जयप्रकाश नगर, माऊली दुकान के पीछे, येरवडा, पुणे) के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 103, 3(5) के तहत केस दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया है. इस मामले में गौरी धर्मेंद्र शिंदे (उम्र 35, नि. जयप्रकाश नगर, माऊली दुकान के पीछे, येरवडा, पुणे) ने येरवडा पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है.

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सुधीर गवस का आचार्य परिवार के साथ पहले से विवाद था.
गवस पर मारपीट के साथ विभिन्न गंभीर मामले दर्ज थे. कुछ दिन पहले वह जेल से छूटा था.
मंगलवार की रात पुराने विवाद में उनका झगड़ा हुआ था.
आचार्य परिवार ने हथियार के साथ उसका पीछा शुरू किया. सुबह ढ़ाई बजे सुधीर गोल्फ चौक के पास होटल साई जायका के बगल में छिपकर बैठा था. तीनों ने उसे वहां पकड़ा. उस पर धारदार कोयता से सिर व शरीर पर हमला किया. इस हमले में सुधीर गंभीर रुप से जख्मी होने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई.

घटना की जानकारी मिलने पर येरवडा पुलिस घटनास्थल पर पहुंची.
पुलिस ने आरोपियों को हिरासत में लेकर उन पर हत्या का केस दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया.
मामले की जांच सहायक पुलिस निरीक्षक विशाल टकले कर रहे है.

Baramati Pune Accident News | पुणे: पालकी मार्ग पर कार का टायर फटने स भीषण हादसा, इंदापुर तालुका कांग्रेस अध्यक्ष के 22 वर्षीय बेटे की मौत

Follow pune.news on : https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPDv0Aswr4voAw

Yerwada Pune Crime News | पुणे : नाबालिग लड़की ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, येरवडा परिसर की घटना

Koregaon Park Pune Crime News | पुणे : फ्लैट पर समय पर न देकर 3 करोड़ की ठगी,
चार बिल्डर पर लगा‘मोफा’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed