Yerawada Pune Crime News | प्रेमिका के साथ रहने वाले पति को पत्नी ने प्रेमिका के पिता, भाई की मदद से की पिटाई
पुणे : Yerawada Pune Crime News | शादी होने और दो बच्चे होने के बावजूद गर्लफ्रेंड के साथ रहने वाले पति को पत्नी ने अच्छा सबक सिखाया है. पति के गर्लफ्रेंड के पिता, भाई की मदद से उसकी जमकर पिटाई की है. यह घटना येरवडा के सर्वधर्म सोसायटी में 1 सितंबर की शाम 4 बजे हुई. (Yerawada Pune Crime News)
इस मामले में 31 वर्षीय व्यक्ति ने येरवडा पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है. इसके आधार पर पुलिस ने उसकी गर्लफ्रेंड के पिता, भाई और बुआ के बेटे पर केस दर्ज किया है.
इस मामले में पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार शिकायतकर्ता अपनी गर्लफ्रेंड और उसके दो बच्चों के साथ घर में था. इसी दौरान शिकायतकर्ता की पत्नी गर्लफ्रेंड की मां, पिता, भाई व बुआ के लड़के को साथ लेकर आई. उसने सवाल किया कि इसके साथ क्यों रहते हो.
यह कहकर प्रेमिका के साथ विवाद करने की शुरुआत की. इस दौरान शिकायतकर्ता ने उन्हें समझाने का प्रयास किया. तभी प्रेमिका के भाई व बुआ के लड़के ने शिकायतकर्ता को पत्थर से मारा. भाई ने सिर पर धारदार हथियार से हमला कर जख्मी कर दिया. प्रेमिका के सामने सबने मिलकर उसकी पिटाई कर दी. पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है. पुलिस हवलदार खैरे मामले की जांच कर रहे है.
Follow pune.news on : https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPDv0Aswr4voAw
Hadapsar Pune Crime News | हॉटस्पॉट नहीं देने पर व्यवसायी की निर्संश हत्या ;
12 घंटे में आरोपी हिरासत में, हडपसर पुलिस की कार्रवाई (Video)