Hanuman Tekdi Pune Crime News | हनुमान टेकडी फिर युगल को लूटने की घटना! कोयता का डर दिखाकर युवती के गले से सोने का चेन लेकर हुआ फरार
बाणेर, पाषाण टेकडी ,हनुमान टेकडी, वेताल टेकडी में घूमने गए युगलों को लूटने की घटना बार बार सामने आती रहती है. देर रात घूमने गई युवती के साथ बोपदेव घाट में दुष्कर्म करने की घटना ताजी ही है कि अब हनुमान टेकडी पर बीच दोपहरी एक युगुल को कोयता से डराकर लूटने की घटना सामने आई है.
इस मामले में खडकी बाजार की एक १७ वर्षीय युवती ने डेक्कन पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है. इसके आधार पर पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ लूटपाट करने का केस दर्ज किया है. यह घटना हनुमान टेकडी के ओपन जिम के पास ४ जनवरी की दोपहर २ बजे हुई थी.
इस मामले में पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार शिकायतकर्ता युवती अपने दोस्त के साथ हनुमान टेकडी पर दोपहर के वक्त घूमने गई थी. टेकडी के ओपन जिम के पास वे पहुंचे तो लुटेरे ने कोयता का डर दिखाकर हाथ से मारपीट की. उसके गले से एक लाख रुपए की २० ग्राम वजन का सोने का चेन जबरन छीन लिया. इस घटना की जानकारी मिलने के बाद सहायक पुलिस आयुक्त साईनाथ, वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक गिरीषा निंबालकर, क्राइम निरीक्षक प्रसाद राऊत ने घटनास्थल पर पहुंचकर जानकारी जुटाई. पुलिस उपनिरीक्षक सावंत मामले की जांच कर रहे है.