Accident On Pune Pandharpur Palkhi Marg | पुणे-पंढरपुर पालकी हाईवे के नीरा-लोणंद परिसर में गड्ढे में बाइक गिरने से युवती की मौके पर ही मौत, दो लोग गंभीर रुप से जख्मी
पुणे-पंढरपुर पालकी हाईवे के नीरा लोणंद परिसर में गड्ढे में मोटरसाइकिल के गिरने से एक युवती की मौके पर ही मौत हो गई. इस घटना में अन्य दो लोग गंभीर रुप से जख्मी हो गए है. मृतक का नाम अंकिता अनिल धायगुडे (उम्र-२०). जबकि बाइक चालक विशाल दौलत धायगुडे (उम्र-२७), सानिका विलास धायगुडे (उम्र-१८) दोनों गंभीर रुप से जख्मी हो गए है.
मिली जानकारी के अनुसार सोमवार ६ जनवरी की सुबह साढ़े सात बजे माणिक सोना पेट्रोल पंप के पास बालूपाटलाचीवाडी में तीनों बाइक से जा रहे थे. तभी उनकी बाइक गड्ढे में गिर गई. इसमें अंकिता धायगुडे की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि विशाल धायगुडे और सानिका धायगुडे गंभीर रुप से जख्मी हो गए.
पालकी मार्ग के लोणंद से नीरा के बीच सड़क पर लोणंद नगरपंचायत का पानी पाइन लाइन की दुरुस्ती का काम चल रहा है. यहां पर ठेकेदार की तरफ से किसी तरह का बेरिकेड्स या रुकावट नहीं लगाया गया था. काम के लिए खोदे गया गड्डा पानी से भरा होने के कारण सड़क का गड्ढा वाहन चालकों को पता नहीं चल पाता है. स्थानीय लोगों ने आशंका जताई है कि इसी वजह से यह घटना हुई है.
इस घटना के बाद बालूपाटलाची वाडी के ग्रामीणों ने लोणंद के राजमाता अहिल्यादेवी चौक में करीब आधे घंटे तक रस्ता रोको आंदोलन कर दोषियों के खिलाफ केस दर्ज कर कड़ी कार्रवाई करने की मांग की. इस दौरान लोणंद पुलिस स्टेशन के सहायक पुलिस निरीक्षक सुशील भोसले ने रास्ता रोको करने वालों को समझाकर उन्हें लोणंद पुलिस स्टेशन में बुलाया. इस मामले में संबंधित लोगों पर लोणंद पुलिस स्टेशन में केस दर्ज करने का काम चल रहा था.