Mahesh Kothe Died In Kumbhmela | सोलापुर के पूर्व महापौर महेश कोठे का कुंभमेला में हार्ट अटैक से निधन

MAHESH KOTHE

सोलापुर के पूर्व महापौर महेश कोठे की हार्ट अटैक से निधन हो गया है. कुंभमेला देखने वे प्रयागराज गए थे. वहां की ठंड में रक्त जमा होने से उन्हें हार्ट अटैक का झटका आने की प्राथमिक जानकारी मिली है. महेश कोठे राष्ट्रवादी शरद पवार गट के सोलापुर के दिग्गज नेता थे. हाल ही में उन्होंने विधानसभा चुनाव सोलापुर उत्तर विधानसभा सीट से लड़ा था.

मिली जानकारी के अनुसार ” महेश कोठे अपने कुछ दोस्तों के साथ प्रयागराज में लगे कुंभमेला में शामिल होने के लिए गए थे. नदी स्नान कर बाहर आने के बाद ठंड की वजह से उनका रक्त जम गया और इसी दौरान उन्हें हार्ट अटैक आया. हॉस्पिटल ले जाने से पहले ही उनकी मौत हो गई. महेश कोठे विष्णुपंत कोठे के पुत्र थे. विष्णुपंत कोठे और महेश कोठे पूर्व केंद्रीय मंत्री सुशील कुमार शिंदे के बेहद विश्वासपात्र के रुप में जाना जाता था. सोलापुर में कांग्रेस को मजबूत करने और सोलापुर महानगरपालिका में कांग्रेस की सत्ता लाने के लिए कोठे परिवार की भूमिका बेहद महत्वपूर्ण थी.

महेश कोठे कांग्रेस से पहले शिवसेना और फिर राष्ट्रवादी शरद पवार पार्टी में गए थे. सोलापुर महापालिका में वे महापौर बने थे. महापालिका के एक दिग्गज नेता के तौर पर उनका पूरे महाराष्ट्र में नाम था. महानगरपालिका के काफी अनुभव वाले नेता के अचानक निधन से सोलापुर में शोक पसर गया है.

You may have missed