Hindu Garjana Chashak | ‘हिंदू गर्जना ट्रॉफी’महिला व पुरूष राज्य स्तरीय कुश्ती स्पर्धा का आज शानदार प्रारंभ !

Hindu Garjana Chashak

पुणे : Hindu Garjana Chashak | हिंदू गर्जना प्रतिष्ठान और पुनीत बालन ग्रुप (Punit Balan Group) द्वारा संयुक्त रुप से आयोजित ‘हिंदू गर्जना ट्रॉफी’ महिला व पुरूष राज्य स्तरीय कुश्ती स्पर्धा का आज प्रारंभ हुआ. स्पर्धा में पुणे के साथ पिंपरी, चिंचवड, बारामती, मावल, हवेली, शिरूर, मुलशी, इंदापुर, दौंड, पुरंदर, भोर, वेल्हे इन अलग अलग जिलों से पहलवान शामिल हुए.

शिक्षण प्रसारक मंडल के सहयोग और महाराष्ट्र राज्य कुस्तीगीर संघ और पुणे जिला कुस्तीगीर संघ की मान्यता में शुरू हुए इस स्पर्धा में अंडर १४ कुमार गुट में २७४ खिलाड़ी, अंडर १७ गुट में १९९, वरिष्ठ गुट में १९८, महिला गुट में ६०, कुमार ओपन गुट में 3५, वरिष्ठ ओपन गुट में ७६ और महिला ओपन गुट में २७ खिलाड़ी शामिल हुए है.8

तिलक रोड के स.प. कॉलेज मैदान में आज सुबह के सत्र में स्पर्धा में अंडर १४ कुमार गुट की कुश्ती हुई. मध्य भाग के कुश्ती आखाड़ा और प्रेक्षक गैलरी वाली भव्य कुश्ती स्टेडियम इस स्पर्धा के लिए तैयार की गई है. मैदान की मिट्टी से दो स्वतंत्र आखाड़ा तैयार किया गया है. आखाड़ा के बगल में 10 हजार खेल प्रेमियों के बैठने की व्यवस्था की गई है. साथ ही वाहनों की पार्किंग के लिए भी व्यवस्था की गई है. स्पर्धा के लिए आने वाले पुरूष और महिला पहलवानों के रहने और भोजन की सुविधा की गई है. यह जानकारी पुनीत बालन ग्रुप के अध्यक्ष पुनीत बालन (Punit Balan) और हिंदू गर्जना प्रतिष्ठान के अध्यक्ष धीरज रामचंद्र घाटे (Dheeraj Ghate) ने दी है.

शाम के सत्र (शाम ६ बजे) में स्पर्धा का उद्घाटन उपमुख्यमंत्री अजीत दादा पवार के हाथों होगा. इस मौके पर उच्च व तकनीकी शिक्षा मंत्री चंद्रकांत दादा पाटिल और खेल व युवक कल्याण मंत्री दत्ता मामा भरणे उपस्थित रहेंगे.

You may have missed