Devendra Fadnavis | पुनीत बालन ग्रुप प्रायोजित ‘तरंग 2025’ कार्यक्रम के दौरान CM देवेंद्र फडणवीस के हाथों ‘कॉप्स 24’ का उद्घाटन; मुख्यमंत्री ने कहा – ‘राज्य का ‘साइबर प्लेटफॉर्म’ सर्वोत्तम’

devndra fadanvis 2

पुणे : Devendra Fadnavis | पुलिस जांच में अधिक से अधिक टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करने का सरकार का प्रयास है. देश में सबसे अच्छा ‘साइबर प्लेटफॉर्म’ राज्य सरकार ने तैयार किया है. साइबर अपराध को लेकर शिकायत करने के लिए केंद्रीय जांच एजेंसियों ने महाराष्ट्र पुलिस को 1945 टोल फ्री नंबर उपलब्ध कराया है. यह जानकारी मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने दी है.

पुणे पुलिस (Pune Police) की ओर से आयोजित ‘तरंग 2025’ (Tarang 2025) कार्यक्रम में वे बोल रहे थे. इस मौके पर उपमुख्यमंत्री अजीत पवार, केंद्रीय नागरी उड्डयन राज्यमंत्री मुरलीधर मोहोल, उच्च व तकनीकी शिक्षा मंत्री चंद्रकांत पाटिल, नगरविकास राज्यमंत्री माधुरी मिसाल, पुनीत बालन ग्रुप के अध्यक्ष युवा उद्यमी पुनीत बालन (Punit Balan), पुलिस आयुक्त अमितेश कुमार, सह पुलिस आयुक्त रंजनकुमार शर्मा, अन्य वरिष्ठ पुलिस अधिकारी उपस्थित थे. ‘तरंग 2025’ कार्यक्रम पुनीत बालन ग्रुप ने प्रायोजित किया था.

गंभीर अपराध को रोकने के लिए ‘कॉप्स 24’ टूकड़ी का उद्घाटन मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के हाथों किया गया. इसके साथ ही कॉप्स के लिए 125 बाइक और 39 फोर व्हीलर वाहन पुलिस विभाग में शामिल किया गयाहै. साथ ही ‘माई सेफ ऐप’ की लांचिंग भी की गई. इस मौके पर विशेष प्रदर्शन करने वाले पुलिस अधिकारियों और पुलिस कांस्टेबल को मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के हाथों सम्मानित किया गया.

मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि, पुलिस 24 घंटे काम करती है. उन्हें अच्छी सुविधा देने पर वे नागरिकों को न्याय देगी. उन्हें अच्छी सुविधा देने के लिए सरकार कटिबद्ध है. पुणे अंतरराष्ट्रीय स्तर पर महत्वपूर्ण शहर है. विभिन्न देश के नागरिक शहर में आते रहते है. शहर की ट्रैफिक समस्या के समाधान के लिए पुलिस की तरफ से प्रयास किए जा रहे है. शहर में कई घटना हुई है. लेकिन, पुलिस ने उन पर कड़ी कार्रवाई की है. उन्हें सजा भी मिली है. पुलिस को मूलभुत सुविधा, सीसीटीवी, वाहन दिए है. अब सड़क पर पुलिस की उपस्थिति दिखेगी. रिस्पॉन्स टाइम कम होगी. यह उम्मीद मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने जताई है.

फिर से सोने की चोरी न हो इसका ध्यान रखे

इस कार्यक्रम में शहर के सर्राफा से चोरी हुए सोने में से 17 किलो सोने का गहना सर्राफा व्यवसायी को वापस किया गया. इसका संदर्भ देते हुए उपमुख्यमंत्री अजीत पवार ने कहा कि, पुलिस को कानून व्यवस्था, बंदोबस्त, मोर्चा, आंदोलन, गंभीर अपराध की जांच करनी पड़ती है. पुलिस ये काम करे कि आपका सोना ढूंढते फिरे. अब पुलिस ने सोने वापस किया है. यह फिर से चोरी न हो इसका खुद से ध्यान रखे.

पुलिस आयुक्त अमितेश कुमार ने प्रस्तावना पढ़ा. सह पुलिस आयुक्त रंजनकुमार शर्मा ने आभार जताया.

शिवाजीनगर पुलिस मुख्यालय के मैदान में ‘तरंग 2025’ नामक पुलिस कर्मचारी व उनके परिवार के लिए मनोरंजन कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. प्रसिद्ध संगीतकार अजय -अतुल ने इस दौरान विभिन्न हिंदी मराठी फिल्म के गाने पेश कर पुलिस व उनके परिवार का दिल जीत लिया.

You may have missed