शादी डॉट कॉम वेबसाइट पर फर्जी प्रोफाइल, क्राइम ब्रांच का अधिकारी बताकर 12 से अधिक लड़कियों से बलात्कार

Himanshu Panchal

मुंबई : शादी डॉटकॉम वेबसाइट पर फर्जी प्रोफाइल बनाकर क्राइम ब्रांच का अधिकारी बताकर हाई सोसायटी की युवती को अपने जाल में फंसा कर उसके साथ आर्थिक ठगी कर बलात्कार करने के मामले में वालीव पुलिस ने एक को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी का नाम हिमांशु पांचाल (उम्र-२६) है.

मिली जानकारी के अनुसार शादी डॉटकॉम वेबसाइट पर हिमांशू पांचाल ने फर्जी प्रोफाइल तैयार की. इसमें उसने खुद को क्राइम ब्रांच के साइबर विभाग का अधिकारी बताया. खानदानी अमीर होने, शानदार वेतन, भरपूर प्रॉपर्टी होने की जानकारी दी थी. उसने कई लड़कियों से संपर्क किया. और उन्हें मिलने के लिए वसई, मुंबई परिसर के लॉज बुलाता था. वहां लड़कियों को प्रभावित करता और उनसे शादी करने का झांसा देता था. लड़कियों को नकली गहने उपहार के तौर पर देता था. पहली ही मुलाकात में वह युवतियों से शारीरिक संबंध बनाता था. इसके बाद समय समय पर अलग अलग कारणे देकर लड़कियों से पैसे वसूलता था. युवतियों से संबंध बनाने के बाद वह फरार हो जाता था.

इस मामले में मीरा रोड की 3१ वर्षीय युवती ने ६ फरवरी को वालीव पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई थी. उसकी शिकायत के अनुसार शादी डॉट कॉम वेबसाइट पर उसकी पहचान हिमांशु पांचाल से हुई थी. उसने उसे वसई के रुद्र शेल्टर होटल में बुलाया और कहा कि वह उससे शादी करेगा. इसके बाद उससे बजरन शारीरिक संबंध बनाया. २१ से २3 जनकारी को उसे अहमदाबाद में बुलाकर होटल पैरागॉन विला में उसके साथ शारीरिक संबंध बनाया.

इस दौरान आरोपी हिमांशु ने अच्छी अच्छी बातें कर पीड़ित युवती से आइफोन १६, 0७८ हजार रुपए कैश और सोने के गहने ले लिए. उसकी शादी होगी इसका विश्वास युवती को था. लेकिन इसके बाद उसने अपना फोन बंद कर फरार हो गया. उसे ठगे जाने का एहसास होने पर उसने पुलिस स्टेशन में इसकी शिकायत दर्ज करा दी.

इस मामले में वालीव पुलिस स्टेशन के सहायक पुलिस निरीक्षक सचिन सानप ने कहा कि आरोपी हिमांशु पांचाल बातचीत करने में माहिर था. वह अच्छी अंग्रेजी बोलकर लड़कियों को प्रभावित करता था. एक ही वक्त में ५ फोन, एपल का लैपटॉप इस्तेमाल करता था. वह केवल होटल के वाइफाइ के जरिए लड़कियों से व्हॉटसअप कॉल कर बुलाता था. हमने तकनीकी विश्लेषण कर उसे अहमदाबाद से गिरफ्तार किया है. उसने पिछले डेढ़ वर्ष में १२ से अधिक लड़कियों से इसी तरह ठगी की है.

यह कार्रवाई सहायक पुलिस आयुक्त उमेश माने-पाटिल, वालीव पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक दिलीप घुगे, पुलिस निरीक्षक गोरखनाद जैद, क्राइम ब्रांच के सहायक पुलिस निरीक्षक सचिन सानप, विश्वासराव बाबर, किरण म्हात्रे, सचिन दोरकर, पांडुरंग कुडू, बालू कुटे आदि की टीम ने की है.

You may have missed