Loni Kalbhor Pune Police News | तेज कर्कश आवाज के साइलेंसर लगे बुलेट पर कार्रवाई ; 22 बुलेट का साइलेंसर निकाला (Video)

Loni Kalbhor Police

पुणे : Loni Kalbhor Pune Police News | शहर में तेज, कर्कश आवाज के साइलेंसर लगाकर लोगों को परेशान करने वाले वाहन चालकों के खिलाफ लोणी कालभोर पुलिस ने मुहिम शुरू की है. इसके तहत २२ बुलेट जब्त किए गए है. बाइक से साइलेंसर निकाल दिए गए है. आरोपियों से २५ हजार रुपए का दंड वसूल किया गया है. लोणी कालभोर पुलिस स्टेशन की सीमा में बुलेट चालक साइलेंसर बदलकर उसमें फटाके फोड़ने वाली आवाज का साइलेंसर लगाए जाने की शिकायत मिली थी.

https://www.instagram.com/p/DGU6BOtpqN1

पुलिस उपायुक्त डॉ. राजकुमार शिंदे के आदेशानुसार वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक राजेंद्र पन्हाले ने पुलिस स्टेशन स्तर पर ४ पुलिस अधिकारी और १५ पुलिस कांस्टेबल की टीम तैयार की है. उन्हें लोणी कालभोर परिसर के अलग अलग भाग में नियुक्त किया गया है. मॉडिफाइड साइलेंसर, बगैर नंबर प्लेट वाले कुल २२ बुलेट गाड़ियां कब्जे में ली गई है. इन गाड़ियों से मॉडिफाइड साइलेंसर निकाल लिया गया है. साथ ही ट्रैफिक कांस्टेबल के जरिए उनसे २५ हजार रुपए का दंड वसूल किया है. इन वाहनों में मूल साइलेंसर लगाकर और जिन गाड़ियों में नंबर प्लेट नहीं है उस पर कार्रवाई कर उसमें नंबर प्लेट लगाकर ये वाहन वाहन मालिकों को दिए जाने की जानकारी वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक राजेंद्र पन्हाले ने दी है.

शहर में विभिन्न जगहों पर रात देर रात भारी आवाज निकालते हुए कई गाड़ी चलाकर विकृत आनंद उठाते नजर आते है. नागरिकों का कहना है कि ऐसे वाहनों पर शहर पुलिस द्वारा कार्रवाई करने की जरुरत है.

You may have missed