Pune ACB Trap Case | पुणे : 7/12 पर रजिस्ट्रेशन के लिए 5 लाख की रिश्वत मांगकर 4 लाख रुपए लेते मंडलाधिकारी सुरेंद्र साहेबराव जाधव एंटी करप्शन के जाल में फंसे

पुणे: वाल्हेकरवाडी में बनाए गए बंगले का रजिस्ट्रेशन सातबारा करने के लिए ५ लाख रुपए की रिश्वत मांग कर ४ लाख रुपए स्वीकार करते एंटी करप्शन ब्यूरो ने चिंचवड के मंडलाधिकारी को रंगेहाथ पकड़ा है.
पकड़े गए अधिकारी का नाम सुरेंद्र साहेबराव जाधव (उम्र ५६) है. इस मामले में एक ५3 वर्षीय नागरिक ने एंटी करप्शन ब्यूरो में शिकायत दर्ज कराई थी. शिकायतकर्ता वाल्हेकरवाडी में ६ गुंठा जमीन लेकर उस पर एक बंगला बनवाया था. इस बंगले का सातबारा उतारा के लिए मंडलाधिकारी सुरेंद्र जाधव ने शिकायतकर्ता से ५ लाख रुपए की रिश्वत मांगी थी. इसकी शिकायत एंटी करप्शन ब्यूरो को मिली. इस शिकायत की ४ मार्च को जांच की गई. इसमें सुरेंद्र जाधव ने समझौते के बाद ४ लाख ५० हजार रुपए रिश्वत लेने का तैयार हो गया. इसके बाद चिंचवड के मंडलाधिकारी कार्यालय में जाल बिछाया गया.
इसके बाद मंडलाधिकारी कार्यालय की पार्किंग में शिकायतकर्ता से सुरेंद्र जाधव ने ४ लाख रुपए की रिश्वत ली. यह रिश्वत उसने अपने सफेद रंग की ह्युंदाई क्रेटा कार में रखी. इसी दौरान उसे रंगेहाथ पकड़ा गया. गवाहों के सामने कार से रिश्वत की रकम जब्त की गई. सुरेंद्र जाधव के खिलाफ पिंपरी पुलिस स्टेशन में केस दर्ज कर एक को गिरफ्तार किया गया है.
यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक शिरीष सरदेशपांडे, अपर पुलिस अधीक्षक डॉ. शीतल जानवे के मार्गदर्शन में की गई. पुलिस उपअधीक्षक भारती मोरे मामले की जांच कर रही है.