Pune Crime News | पुणे: तेंदुए के हमले में महिला की मौत का नाटक, लेकिन भतीजे द्वारा हत्या किए जाने का पुलिस जांच में खुलासा

पुणे: खेत में काम कर रही महिला का तेंदुए के हमले में मौत होने की बात कही गई थी. लेकिन जांच के दौरान महिला की तेंदुए के हमले में मौत नहीं होने की जानकारी सामने आई है. उपसरपंच रही महिला की भतीजे द्वारा उनकी हत्या करने का खुलासा पुलिस जांच में हुआ है. मृतक का नाम लता बबन धावडे (उम्र ५०, नि-कडेठाण) है.
इस मामले में यवत पुलिस ने सतिलाल वाल्मिक मोरे (उम्र, 3०, मूल नि. तिकी, ता – चालीसगांव, जि धुले. फिलहाल नि. कडेठाण ता- दौंड जि- पुणे, और अनिल पोपट धावडे (उम्र, ४०, नि- कडेठाण ता – दौंड जि- पुणे) को गिरफ्तार किया गया है.
मिली जानकारी के अनुसार दौंड तालुका के वरवंड और कडेठाण गांव सीमा में स्थित कडेठाण सीमा में ७ दिसंबर २०२४ को खेत में काम कर रही लताबाई धावडे पर तेंदुए ने हमला कर उन्हें गन्ने के खेत में लेकर गए और इस हमले में उनकी मौत होने की घटना चर्चा में आई थी. आरोपियों और ग्रामीणों ने अफवाह फैला दी कि महिला की मौत तेंदुए के हमले में हुई है.
तेंदुए के हमले में महिला की मौत होने की जानकारी मिलते ही पुलिस और वन विभाग के अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे. लेकिन उनके घटनास्थल पर पहुंचने से पूर्व ही महिला का शव घटनास्थल से हटा दिया गया था. महिला के शव का पोस्टमार्टम पुणे के ससून हॉस्पिटल में किया गया. इस रिपोर्ट में गंभीर चोट लगने से महिला की मौत होने की बात स्पष्ट की गई थी. पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से नहीं लिया.
शुरुआत में इस संदर्भ में आशंका उपस्थित की गई थी. क्योंकि वन विभाग ने भी वन्य प्राणियों के हमले में महिला की मौत नहीं होने की बात कहकर आशंका जताई थी. इसके बाद फिर से एक बार मृत महिला के शव का पोस्टमार्टम वन विभाग के नागपुर के प्रादेशिक न्याय वैज्ञानिक प्रयोगशाला में किया गया. वन विभाग द्वारा कराए गए पोस्टमार्टम रिपोर्ट में किसी वन्य प्राणी के हमले में महिला की मौत नहीं होने की रिपोर्ट प्रादेशिक न्याय वैज्ञानिक प्रयोगशाला नागपुर पुलिस को प्राप्त हुई. इसके बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू की.
आरोपियों ने महिला के अनैतिक संबंध की वजह से आपस में सांठगांठ कर लता धावडे को जान से मारने की साजिश रची थी. महिला का मुंह और सिर पत्थर से कुचलकर हत्या करने की जानकारी जांच में सामने आई. इस मामले में पाटस पुलिस चौकी के पुलिस उपनिरीक्षक सलीम शेख ने शिकायत दर्ज कराई है. इस मामले की जांच सहायक पुलिस निरीक्षक पी.एच. संपांगे कर रहे है.