पुनीत बालन ग्रुप की तरफ से पुणे पुलिस कल्याण फंड में ५ लाख रुपए का दान !

punit balan (3)

पुणे : पुनीत बालन ग्रुप की तरफ से आयोजित पुणे के गणपति मंडल, नवरात्र उत्सव मंडल और ढोल-ताशा पथक टीमों की सहभागिता वाले चौथे ‘फ्रेंडशिप ट्रॉफी क्रिकेट चैंपियनशिप टूर्नामेंट में लगातार दूसरे वर्ष पुणे पुलिस कल्याण फंड को ५ लाख रुपए का दान दिया गया.

पुनीत बालन ग्रुप के संचालक और ‘फ्रेंडशिप ट्रॉफी’ टूर्नामेंट के आयोजक पुनीत दादा बालन और माणिकचंद ऑक्सिरीच की संचालिका जान्हवी धारीवाल-बालन और धारीवाल फाउंडेशन की संचालिका शोभाताई धारीवाल के हाथों ५ लाख रुपए का फंड पुणे शहर पुलिस उपायुक्त डॉ. संदीप भाजीभाकरे को दिया गया. इस मौके पर पुणे शहर पुलिस के डीसीपी मिलिंद मोहिते, डीसीपी हिम्मत जाधव, फिल्म अभिनेता आकाश ठोसर आदि उपस्थित थे.

इस मौके पर पुनीत बालन ग्रुप के संचालक पुनीत बालन ने कहा कि पुणे शहर की कानून और व्यवस्था को बनाए रखने की जिम्मेदारी पुणे पुलिस के पास है. इसके साथ ही पुणे में होने वाले गणेशोत्सव और नवरोत्सव निर्विघ्न रुपए से सम्पन्न हो इसके लिए पुलिस दल दक्ष रहती है. गणेशोत्व में लगातार 24 घंटे अपनी ड्यूटी निभाते है और इसकी वजह से नागरिक इन सभी सार्वजनिक उत्सव का आनंद उठाते है. समाज के कला और खेल क्षेत्र के विभिन्न नागरिकों को प्रोत्साहन देकर उन्हें उनके लक्ष्य तक पहुंचाने के लिए मुख्य सहारा देने का काम हमारे ग्रुप की तरफ से किया जाता है. इस लक्ष्य में पुलिस के असामान्य प्रदर्शन को सलाम करने के तौर पर और पुलिस परिवारों को मदद मिले इसलिए हमने यह फंड सौंपा है.

पुनीत बालन ग्रुप की तरफ से हाल ही में पुणे के गणपति मंडल, नवरात्र मंडल, ढोल-ताशा पथक के टीमों की सहभागिता वाली चौथे ‘फ्रेंडशिप ट्रॉफी’ क्रिकेट चैंपियनशिप टूर्नामेंट का आयोजन किया गया था. इस टूर्नामेंट में पुणे शहर पुलिस और पुनीत बालन ग्रुप के बीच एक दोस्ताना मैच आयोजित किया गया था. इस मैच में पुनीत बालन ग्रुप टीम ने पुणे शहर पुलिस टीम को ५५ रनों से आसानी से हरा दिया. पहले बल्लेबाजी करते हुए पुनीत बालन ग्रुप ने १० ओवर में १२3 रनों का लक्ष्य खड़ा किया. इसमें पुनीत बालन ने नाबाद २६ रन बनाए. इसके अलावा राहुल साठे (3२ रन), ऋतुराज वीरकर (२७ रन) और आतिश कुंभार (नाबाद २१ रन) ने टीम को आकार दिया. इस लक्ष्य का पीछा करते हुए पुणे शहर पुलिस की पूरी टीम ६८ रनों पर सिमट गई.

मैच का संक्षिप्त परिणाम :

पुनीत बालन ग्रुप : १० ओवर में ४ विकेट के नुकसान पर १२3 रन (पुनीत बालन नाबाद २६, राहुल साठे 3२, ऋतुराज वीरकर २७, आतिश कुंभार नाबाद २१, प्रशांत गायकवाड २-१५) वि.वि. पुणे शहर पुलिस ने १० ओवर में ८ विकेट के नुकसान पर ६८ रन (विपुल गायकवाड नाबाद १७, अभिजीत ढेरे ११, उल्हास कदम १०, कुणाल भिलारे २-८, आदित्य कर्जतकर २-८, अनिकेत कुंभार २-११); मैन ऑफ द मैच : राहुल साठे;

You may have missed