Lohiya Nagar Pune Crime News | पुणे : ‘हम लोहियानगर के डॉन’ कहते हुए किराणा दुकानदार से वसूली रंगदारी; बुचड्या ससाणे, दांड्या आडागले पर रंगदारी मांगने का केस दर्ज

marhan (1)

कोयता का डर दिखाकर हम लोहियानगर के डॉन है, यह कहकर किराना दुकानदार को धमकाकर रंगदारी मांगने वाले गुंडों पर खडक पुलिस ने केस दर्ज किया है.

इस मामले में नदीम मेहमुद खान (उम्र २४, नि. लोहियानगर, गंज पेठ) ने खडक पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है. इसके आधार पर पुलिस ने अभिषेक ऊर्फ बुचड्या ससाणे (नि. लोहियानगर, फिलहाल नि. गुलटेकडी) और उसके दोस्त विवेक आडागले ऊर्फ दांड्या पर रंगदारी मांगने का केस दर्ज किया है. यह केस दर्ज होने के बाद लोहियानगर पुलिस चौकी में जाकर खुद पर पेट्रोल डालकर हंगामा करने वाले बुचड्या ससाणे को पुलिस ने सरकारी काम में बाधा डालने के मामले में एक केस दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है.

इस मामले में पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार नदीम खान की लोहियानगर के राम मंदिर गली नंबर एक में किराणा दुकान है. वे १० मार्च की रात ११ बजे दुकान बंद कर रहे थे तभी बुचड्या व दांड्या वहां आए. ससाणे ने उनसे कहा, ‘‘तुम दुकान इतनी देर तक खुला रखते हो, हमें रंगदारी के तौर पर प्रत्येक सप्ताह १२०० रुपए देना होगा नहीं तो तुम्हें जान से मार डालेंगे. इस पर नदीम ने कहा कि, किस लिए पैसे, तुम्हें क्यों देना है. इस पर आरोपी ने बाइक की डिक्की से कोयता निकाल लाया. यह देखकर आसपास से सूरज माने, इम्तियास शाकिर, फिरोज और अन्य १५ से २० लोग भाग गए.

इस पर उसने नदीम से कहा कि हमें १२०० रुपए दो नहीं तो तुम्हें अभी जान से मार डालेंगे. ममेरे भाई को भी यहीं कहा. इस पर भारी हंगामा कर कहा कि हम लोहियानगर के डॉन है. मेरा भाई ललित ससाणे है, वह पुलिस से कैसे डील करता है मालूम है तुमको. यह कहकर तेज तेज आवाज में शोर मचाते हुए गाड़ी के डिक्की से कोयता बाहर निकाला. कोयता में हाथ में लेता देखकर नदीम घबरा गया और उसने १२०० रुपए दे दिए. इसके बाद भी आरोपी ने शिकायतकर्ता और उसके ममेरे भाई से गाली गलौज की और कहा कि ललित भाई व हमें हर सप्ताह हफ्ता देना होगा. इसके बाद दोनों तेज आवाज में शोर मचाते हुए दहशत पैदा कर चले गए. पुलिस उपनिरीक्षक भारत बोराडे मामले की जांच कर रहे है.

You may have missed