Pune Crime News | पुणे : कात्रज-संतोषनगर परिसर में दहशत पैदा करने वाले गुंडों की आंबेगांव पुलिस ने निकाली परेड (Video)

Ambegaon Police

पुणे: मोटरसाइकिल को कट मारने को लेकर कात्रज, संतोषनगर परिसर में दहशत पैदा करने वाले गुंडों को आंबेगांव पुलिस ने घुटनों पर बिठाकर उनकी परेड निकाली.

इस मामले में पुलिस ने गणेश जाधव (उम्र २१, नि. जे एस पी एम,कृष्णकुंज, आंबेगांव), विशाल राउत (उम्र २०, नि. जेएसपीएम शकुंतला संकुल, आंबेगांव), समीर मारणे (उम्र २२, नि. मारणे, हाईटस, आंबेगांव), ऋषिकेश लोके (उम्र १८, नि. साई निवास, आंबेगांव) को गिरफ्तार किया हे. पुलिस ने इन आरोपियों को कात्रज, संतोष नगर, सच्चाईमाता चौक, भगवा चौक, हनुमान नगर, शनीनगर, जांभुलवाडी, पानी की टंकी परिसर पर बुरका डालकर घुमाया.

इस मामले में आनंद ऊर्फ मयुर नंदकिशोर वाकुडे (उम्र १९, नि. भेंडी चौक, आंबेगांव) ने आंबेगांव पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है. इस मारपीट में मयुर गंभीर रुप से जख्मी हो गया है. उसका ससून हॉस्पिटल में उपचार चल रहा है.

मयुर अपने दोस्त शुभम आवाडे के साथ बाइक से १२ मार्च की रात पौने दस बजे स्वामीनारायण मंदिर के पीछे कृष्णकुंज सोसायटी में जा रहा था. इसी दौरान दो बाइक पर पांच लोग आए. उन्होंने गाड़ी किनारे लेने के लिए कहा. गणेश जाधव ने कहा कि हमारी गाड़ी को कट क्यों मारा. इसी दौरान उसने मयुर के सिर पर कोयता से हमला किया. समीर मारणे ने शुभम आवाडे पर कोयता से हमला कर गंभीर रुप से जख्मी कर दिया. अन्य ने लकड़ी के डंडे से लात घुसों से मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी. इस मामले में केस दर्ज होने के बाद पुलिस ने उनकी तलाश कर चार लोगों को पकड़ा. जिस परिसर में इन गुंडों ने दहशत पैदा की थी, उसी परिसर में इन गुंडों के हाथों में हथकड़ी डालकर पुलिस ने घुमाया.

आंबेगांव पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक शरद झिने ने बताया कि, युवा गलत रास्ते में नहीं जाए, ऐसे गुंडों को आदर्श नहीं बनाए, इस तरह का मैसेज अपराध की तरफ मुड़ रहे युवाओं को देने का पुलिस का प्रयास है.

You may have missed