Pune Pimpri Chinchwad Crime News | पुणे : एप्लीकेशन के जरिए पहचान, मिलने के लिए बुलाकर नग्न वीडियो बनाया, वीडियो वायरल करने की धमकी देकर रंगदारी वसूली, प्रताड़ना से तंग आकर 21 वर्षीय युवक ने की आत्महत्या

crime seen

पुणे: एक एप्लीकेशन के जरिए २१ वर्षीय युवक से संपर्क कर ६ लोगों ने उसे पिंपरी में मिलने के लिए बुलाया. वहां उसका नग्न वीडियो बनाकर उसे वायरल करने की धमकी देकर उससे पैसे वसूल कर उसे परेशान किया. इस प्रताड़ना से तंग आकर युवक ने मेट्रो स्टेशन से छलांग लगाकर अपना जीवन खत्म कर लिया. मृतक का नाम सुजल सुनील मनकर (उम्र-२१) है. इस मामले में सुजल के पिता सुनील बाजीराव मनकर (उम्र-४७, नि-राजगुरूनगर, ता-खेड) ने पिंपरी पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है.

दर्ज शिकायत के अनुसार प्रणव किशोर शिंदे (उम्र- २१), नितिन पाटिल (उम्र- २२), संदीप रोकडे (उम्र- २०), आकाश चौरे (उम्र- २०, चारों नि. महेशनगर पिंपरी. मूल नि- धुले), लोपेश राजू पाटिल (उम्र- २०, महेशनगर, पिंपरी. मूल नि-पातोंडा, जलगांव), प्रथमेश परशुराम जाधव (उम्र- १९, महेशनगर, पिंपरी. मूल नि-सातारा) के खिलाफ पुलिस ने केस दर्ज किया है. संदिग्ध लोपेश पाटिल और प्रथमेश जाधव को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार एका एप्लीकेशन के जरिए संपर्क कर संदिग्ध छह लोगों ने मिलकर सुजल को महेशनगर पिंपरी में बुलाया. वहां युवक का नग्न फोटो और वीडियो बनाया. वह फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर वाइरल करने की धमकी देकर सुजल से ५० हजार रुपए की मांग की.

इसमें से 3५ हजार ५०० रुपए सुजल ने संदिग्धों को दिए. लेकिन और पैसों की मांग करने की वजह से संदिग्धों ने सुजल को मानसिक रुप से प्रताड़ित किया. इससे तंग आकर सुजल ने संत तुकाराम नगर मेट्रो स्टेशन ये छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली. इस मामले में पुलिस ने ६ लोगों पर केस दर्ज किया है. दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस उपनिरीक्षक चिरंजीव दलालवाड मामले की जांच कर रहे है.

You may have missed