PMC Property Tax Dept | पुणे महागरपालिका के प्रॉपर्टी टैक्स विभाग पर होगा एक्शन! घटी इनकम, वसूली के पेडिंग आवेदन को देखते हुए आयुक्त का निर्णय

pmc (1)

पुणे: प्रॉपर्टी टैक्स वसूलने को लेकर नागरिकों से मिली शिकायत और मौजूदा वित्त वर्ष के लक्ष्य को पूरा करने में असफल रहने की वजह से प्रॉपर्टी टैक्स विभाग पर एक्शन लेने का निर्णय महापालिका आयुक्त ने लिया है. नागरिकों द्वारा आवेदन किए जाने के बावजूद प्रॉपर्टी टैक्स की वसूली नहीं किए जाने की समीक्षा की जाएगी.

मौजूदा वित्त वर्ष ( २००४-२५) के प्रॉपर्टी टैक्स से २ हजार ७०० करोड़ रुपए के इनकम की उम्मीद थी. यह वर्ष समाप्त होने में अब महज १४ दिन का समय बचा है. अब तक किसी तरह से २ हजार १८० करोड़ रुपए की इनकम मिली है. इसलिए महापालिका के इनकम में 500 करोड़ की कमी आई है.

एक तरफ तो यह परिस्थिति है वही दूसरी तरफ पिछले वर्ष भर से प्रॉपर्टी टैक्स वसूली के लिए सैकड़ों आवेदन महापालिका में पेडिंग है. वसूली के लिए कर्मचारियों से पैसों की मांग किए जाने की भी शिकायत आई है. इस संदर्भ में मनपा आयुक्त राजेंद्र भोसले से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि इनकम की यह कमी को पूरा करने के लिए लोक अदालत और प्रत्येक क्षेत्रीय कार्यालय स्तर पर शिबिर का आयोजन करने की योजना बनाई गई है. इसके साथ ही प्रॉपर्टी टैक्स की पेडिंग आवेदनों की समीक्षा की जाएगी. इसके पीछे की वजह क्या है. इसकी तलाश कर उचित कार्रवाई की जाएगी.

शामिल 23 गांवों में इस बार बिल नहीं

महापालिका की सीमा में शामिल हुए २3 गांवों की प्रॉपर्टी टैक्स वसूली पर राज्य सरकार ने स्टे लगा दिया है. इसे लेकर पूछे गए सवाल पर उन्होंने कहा कि इन गांवों के संदर्भ में राज्य सरकार के स्तर पर दो बार बैठक हो चुकी है. महापालिका सीमा में शामिल होने से पूर्व इन गांवों में ग्राम पंचायत की तरफ से टैक्स वसूल किया जाता था. सरकार की पॉलिसी दोगुना टैक्स वसूलने की है. इसे लेकर समीक्षा कर प्रस्ताव पेश करने के निर्देश सरकार की तरफ से दिए गए है. इसलिए अप्रैल से शुरू होने वाले नये वित्त वर्ष में इन गांवों की प्रॉपर्टी टैक्स के बिलों का वितरण फिलहाल नहीं किया जाएगा. लेकिन इन गांवों में मुलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए फंड की आवश्यकता है. इसके लिए राज्य सरकार ने २५० करोड़ का फंड महापालिका को उपलब्ध कराने की मांग महापालिका की तरफ से किया गया है.

उपायुक्त छुट्टी पर लेकिन कर्मचारी २४ घंटे काम पर

हर वर्ष प्रॉपर्टी टैक्स का लक्ष्य हासलि करने के लिए मार्च महीने में प्रॉपर्टी टैक्स विभाग के सभी कर्मचारियों की छुट्टी रद्द कर दी जाती है. शनिवार- रविवार को भी कर्मचारियों को काम पर बुलाया जाता है. इस वर्ष भी विभाग की तरफ से इसी तरह की योजना बनाई गई है. विभाग के कर्मचारियों की छुट्टी रद्द कर दी गई है. लेकिन विभाग प्रमुख छुट्टी पर है. इसलिए महापालिका में उल्टी सीधी चर्चा शुरू हो गई है. महापालिका के इनकम का प्रमुख स्रोत वाले विभाग की यह परिस्थिति है. इन शब्दों में कुछ कर्मचारी अपनी व्यथा मीडिया के सामने रख रहे है.

You may have missed