Pune Crime News | चितले बंधु के मिलावटी बाकरवडी की एक वर्ष से हो रही थी बिक्री; ग्राहकों की शिकायत के बाद हुआ खुलासा, चितले स्वीट होम के प्रमोद चितले पर केस दर्ज (Video)

Fake Bakarwadi

पुणे : बाकरवडी के लिए पिछले कुछ दशक से प्रसिद्ध चितले बंधु मिठाईवाले के नाम पर करीब एक वर्ष से मिलावटी बाकरवडी बेचे जाने का चौंकाने वाला मामला सामने आया है.

https://www.instagram.com/p/DIiawgsJMC0

इस मामले में चितले बंधु मिठाईवाले से नितिन अभिमन्यु दलवी (उम्र 3५) ने विश्रामबाग पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है. इसके आधार पर चितले स्वीट होम के मालिक प्रमोद प्रभाकर चितले (नि. सदाशिव पेठ) के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. यह सब कुछ पिछले एक वर्ष से चल रहा था.
चितले स्वीट होम के मालिक और चितले बंधु मिठाईवाले के बीच कोई संबंध नहीं है. चितले स्वीट होम के प्रमोद चितले का नागनाथ पार में दुकान है. पिछले एक वर्ष से वे मिलावटी बाकरवडी तैयार कर चितले बंधु के नाम का इस्तेमाल करने की जानकारी सामने आने पर आर्थिक क्राइम ब्रांच में शिकायत की गई थी. यह जानकारी शिकायतकर्ता नितिन दलवी ने दी है.

चितले बंधु मिठाईवाले के बिजनेस का हाल ही में ७५ वर्ष पूरा हुआ है. इस मौके पर उन्होंने प्रसिद्ध क्रिकेट खिलाड़ी सचिन तेंडुलकर को ब्रांड एबेंसडर बनाकर बड़े पैमाने पर विज्ञापन किया था.

कोट

कम गुणवत्ता वाली या बिन स्वाद वाली बाकरवडी मिलने की शिकायत पिछले कुछ दिनों से ग्राहकों से आ रही थी. इस शिकायत का पता लगाने पर यह मामला सामने आया है. हमारी ग्राहकों से अपील है कि चितले का कोई भी उत्पादन खरीदते वक्त वह सही है या मिलावटी है यह उत्पादन पर दी गई जानकारी के आधार पर जांच ले. साथ ही संभव हो तो हमारे अधिकृत केंद्र से या वेबसाइट से खरीदारी करे. ग्राहकों से ठगी नहीं हो इस मकसद से हमने शिकायत की है.

  • इंद्रनिल चितले, पार्टनर, चितले बंधू मिठाईवाले

You may have missed