Pune Crime News | वर्षभर से फरार शातिर अपराधी गिरफ्तार! दूसरे जेल में शिफ्ट करने का आदेश जारी होने के बाद हो गया था फरार

Pune Crime News | Pune: Vehicle Vandalism in Fursungi Caught on CCTV; Kadir Iqbal Shaikh Detained

पुणे : मारपीट, हथियार रखने जैसे गंभीर मामले वाले शातिर अपराधी को दूसरे जेल में शिफ्ट करने का आदेश पुलिस आयुक्त अमितेश कुमार ने जारी किया था. इसका पता चलने पर आरोपी फरार हो गया था. अब करीब एक वर्ष के बाद उसे पकड़ने में क्राइम ब्रांच यूनिट ४ की टीम सफल हुई है.

पकड़े गए आरोपी का नाम मयुर राजू मोरे (उम्र २६, नि. बकोरी फाटा, राधेश्वरी कॉलोनी, वाघोली) है. मयुर मोरे मूल रुप से गोखलेनगर का रहने वाला है. उस पर चतु:श्रृंगी पुलिस स्टेशन में २०१७ से हत्या के प्रयास, मारपीट, हथियार रखने, दहशत पैदा करने के ५ मामले दर्ज है. उसकी बढ़ती आपराधिक प्रवृति के कारण चतु:श्रृंगी पुलिस स्टेशन के तत्कालीन वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक ने उसे दूसरे जेल में शिफ्ट करने का प्रस्ताव पुलिस आयुक्त अमितेश कुमार को भेजा था. पुलिस आयुक्त ने इसे १५ अप्रैल २०२४ को मंजूर किया था. अपने खिलाफ कार्रवाई होने की बात का पता चलते ही मयुर मोरे फरार हो गया था.

क्राइम ब्रांच यूनिट ४ की टीम खराडी परिसर में पेट्रोलिंग कर रही थी. इस दौरान मुखबिर से पुलिस को जानकारी मिली कि फरार मयुर मोरे वाघोली के बकोरी रोड भाग में घूम रहा है. इस जानकारी के आधार पर पुलिस टीम ने इसका निरीक्षण किया तो वाघोली के छत्रपति शिवाजी महाराज पुतला के पास मयुर मोरे मिला. उसे हिरासत में लेकर अधिक जांच के लिए चतु:श्रृंगी पुलिस स्टेशन को सौंप दिया गया.

यह कार्रवाई अपर पुलिस आयुक्त शैलेश बलकवडे, पुलिस उपायुक्त निखिल पिंगले, सहायक पुलिस आयुक्त राजेंद्र मुलीक, वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक अजय वाघमारे के मार्गदर्शन में पुलिस उपनिरीक्षक वैभव मगदुम, सहायक पुलिस फौजदार प्रवीण राजपुत, यास्मिन सय्यद, पुलिस कांस्टेबल अजय गायकवाड, विठ्ठल वाव्हल, प्रवीण भालचिम, वैभव रणपिसे, मयुरी नलावडे,रोहिणी पांढरकर ने की है.