UTT Season 6 Auction | UTT सीजन 6 नीलामी: पीबीजी पुणे जैग्वार्स ने अल्वारो रोब्लेस को बनाए रखा, इजिप्त की दिना मेशरेफ, 2023 चैम्पियन रीथ रिश्या से किया करार

मुंबई : UTT Season 6 Auction | पीबीजी पुणे जैग्वार्स (UTT Season 6 Auction) ने इंडियन ऑयल अल्टीमेट टेबल टेनिस सीजन ६ के लिए एक मजबूत टीम तैयार की है. इस तरह से टीम संघ के बेंगलुरू से पुणे स्थलांतरित होते ही एक नए अध्याय की शुरुआत हो गई है. इसके रोस्टर का नेतृत्व स्पैनिश स्टार अल्वारो रोब्लेस (वैश्विक क्रम 3६) करेंगे जबकि उनकी महिला टीम को इजिप्त की टेबल टेनिस सेन्सेशन दिना मेशरेफ (वैश्विक क्रम 3८) और २०२3 यूटीटी चैम्पियन रीथ रिश्या के शामिल होने से बड़ी ताकत मिली है. इस सीजन की नीलामी महत्वपूर्ण थी. क्योंकि इसमें पहली बार खिलाड़ियों को नीलामी पूल में शामिल किया गया. इस तरह से टीम चयन में रणनीति के एक नये स्तर को जोड़ा गया है. (Punit Balan Group)
पिछले वर्ष के कप्तान और डबल के मुख्य खिलाड़ी अल्वारो रोब्लेस को जैग्वार्स ने १८.१ लाख टोकन में चुना, इस वजह से वे सीजन ६ के तीसरे सर्वाधिक बोली लगने वाले खिलाड़ी बन गए है. पुणे ने नाशिक के उदयोन्मुख प्रतिभा तनीशा कोटे को अपने साथ बनाए रखने के लिए उनके आरटीएम कार्ड का इस्तेमाल किया. दिना मेशरेफ के लिए ११ लाख टोकन्स, २०२3 में गोवा के विजेता बनने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले रीथ रिश्या व अनिर्बन घोष के लिए ४-4 लाख का टोकन्स और मुदिती दानी के लिए २.२ लाख टोकन्स चुकाने पड़े.
इस मौके पर पुणे जैग्वार्स के मालिक पुनीत बालन ने कहा कि अल्वारो के वापस आने से हमें काफी खुशी हुई है. पिछले सीजन में उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया था और वह काफी अनुभव लेकर आते है. तनीशा के लिउ राइट टू मैच कार्ड इस्तेमाल करना निरंतरता पैदा करने के हमारे मकसद का प्रतिबिंब है. दिना, रीथ, मुदित और अनिर्बन को शामिल किए जाने से हमें एक संतुलित और स्पर्धात्मक टीम मिली है. इस सीजन में हमारा मकसद केवल पुणे के अभिमान का प्रतिनिधित्व करने वाली टीम तैयार करना नहीं है बल्कि हमारी महिला खिलाड़ियों के कुशल खेल का फायदा उठाना है. जो हमारे मैच के परिणाम और हमारी कुल रणनीति को आकार देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी.
यूटीटी के प्रशिक्षक स्लोवेनिया के अनुभवी वेस्ना ओज्टेरसेक और सुभाजित साहा सीजन ६ में जैग्वार्स के लिए कोचिंग रोस्टर्स का नेतृत्व करेंगे.
अल्टीमेट टेबल टेनिस (यूटीटी) के सह-प्रवर्तक विटा दानी ने नीलामी को लेकर कहा कि इस नीलामी ने टीम कैसे तैयार किया जाता है इसमें एक नई गहराई जोड़ दी है. अनुभवी अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी और युवा भारतीय प्रतिभा पर समान रुप से ध्यान दिया जा रहा है, यह देखकर उत्साह बढ़ा है. यह संतुलन इंडियन ऑयल यूटीटी ने पिछले कुछ वर्ष में भारतीय टेबल टेनिस परिसंस्था पर कैसा प्रभाव पड़ा है यह प्रतिबिंबित करता है. सीजन ६ में क्या आहे और वे किस स्तर पर स्पर्धा का आश्वासन देते है इसे लेकर उत्सुक है.
सभी आठ टीमें पांच लीग मुकाबला खेलेगी, जबकि अव्वल चार टीम सेमी फाइनल में पहुंचेगी. टेबल टेनिस फेडरेशन ऑफ इंडिया के नेतृत्व में नीरज बजाज और विटा दानी के सह-प्रमोट में फ्रैंचाइजी-आधारित लीग २९ मई से १५ जून के दौरान अहमदाबाद के EKA अरेना में खेला जाएगा.
पीबीजी पुणे जैग्वार्स स्क्वॉड: अल्वारो रोब्लेस (स्पेन) – १८.१ लाख टोकन, दिना मेशरेफ (इजिप्त) – ११ लाख टोकन, तनीशा कोटेचा – ४ लाख टोकन (RTM), अनिर्बन घोष – ४ लाख टोकन, रीथ रिश्या – ४ लाख टोकन्स, मुदीत दानी – २.२ लाख टोकन्स
UTT २०२५ नीलामी – सर्वोच्च बोली पाने वाले खिलाड़ी (Top Buys)
फैन सिकी – १९.७ लाख (चेन्नई लायन्स)
एड्रियाना डाएज – १९.3 लाख (कोलकाता थंडर ब्लेड्स)
अल्वारो रोब्लेस – १८.१ लाख (PBG पुणे जैग्वार्स)
झेंग जियान – १७.२ लाख (गोवा चैलेंजर्स TTC)
बेर्नाडेट सॉक्स – १५.3 लाख (यू मुंबई TT)
दीया चितले – १४.१ लाख (दबंग दिल्ली TTC)
हर्मीत देसाई – १४ लाख (गोवा चैलेंजर्स)
अल्टीमेट टेबल टेनिस (यूटीटी) के बारे में जाने
२०१७ में शुरू हुए अल्टीमेट टेबल टेनिस (यूटीटी) देश की प्रमुख फ्रैंचाइजी-आधारित टेबल टेनिस लीग है, जो नीरज बजाज और विटा दानी ने टेबल टेनिस फेडरेशन ऑफ इंडिया (टीटीएफआई) की छत्रछाया में प्रचारित किया है. आज यूटीटी की आठ टीमों की स्पर्धा है, जिसमें ४८ वैश्विक दर्जा के खिलाड़ी प्रतिष्ठित विजेता पद के लिए भिड़ेंगे. यह लीग देश और दुनिया के अव्वल खिलाड़ियों और प्रशिक्षकों को आकर्षितकरता है, जिसमें ओलंपिक, एशियाई खेल और राष्ट्रकुल खेलों के पदक विजेता शामिल है. यूटीटी राष्ट्रीय रैंकिंग स्पर्धां को प्रायोजित कर, टेबल टेनिस सुपर लीग और देश में डब्ल्यूटीटी इवेंट्स का सह-आयोजन कर खेलों को प्रोत्साहन देते है. प्रत्येक संस्करण के साथ, यूटीटी वैश्विक टेबल टेनिस के उत्सव के तौर पर अपना स्थान मजबूत करते हुए खेल का दर्जा उंचा उठाकर आने वाली पीढ़ी को प्रेरणा देती है.