Pune Crime News | पुणे : PSI पर एट्रोसिटी का केस दर्ज! रजिस्टर शादी करने के बाद घर वालों को न बताकर युवती से शारीरिक संबंध रखकर वसूला 12 लाख

पुणे : Pune Crime News | प्रेम संबंध में उसने गुपचुप तरीके से रजिस्ट्री मैरिज की. लेकिन इस शादी के बारे में युवक ने घर में नहीं बताया. समय समय पर १० से १२ लाख रुपए युवती से वसूल किए. उसके घर पर शारीरिक संबंध बनाया. पीएसआई पद पर चुने जाने के बाद शादी को लेकर घर में बताने से इंकार कर युवक ने युवती को जाति सूचक गाली दी. उसके साथ दुष्कर्म कर उसका गर्भपात कराया. ऐसे नये पुलिस उपनिरीक्षक बने कुमर्मी सहित उसके भाई और पिता के खिलाफ विश्रामबाग पुलिस ने एट्रोसिटी एक्ट के तहत केस दर्ज किया है.
इस मामले में पुलिस ने विराज गावडे (उम्र 3२, नि. गोखली, ता. फलटण, जि. सातारा) और उसके भाई कुणाल गावडे व पिता गजानन गावडे के खिलाफ केस दर्ज किया है. इस मामले में एक २८ वर्षीय युवती ने विश्रामबाग पुलिस स्टेशन में शिकायत दइर्ज कराई है. यह घटना 3० सितंबर २०२० से अब तक चल रही थी.
इस मामले में पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आरोपी विराज गावडे जब पुणे में था उसका प्रेम संबंध बन गया था. उसने युवती के साथ रजिस्ट्री मैरिज की. लेकिन इस शादी के बारे में उसने अपने घर, मित्र परिवार व समाज में पत्नी के तौर पर शिकायतकर्ता की कभी पहचान नहीं कराई. शादी को लेकर घर में बताने का विश्वास दिखाकर उसने शिकायतकर्ता से समय समय पर १० से १२ लाख रुपए लिए. शिकायतकर्ता के घर में शारीरिक संबंध बनाया. विराज गावडे ने कहा था कि पुलिस उपनिरीक्षक पद पर चुने जाने के बाद वह शादी को लेकर शिकायतकर्ता के घर और परिजनों को बताएगा. लेकिन पुलिस उपनिरीक्षक चुने जाने के बाद उसने शिकायतकर्ता के घर से पहचान करने और शादी के बारे में बताने से टालमटोल किया. युवती ने कहा कि घर वाले मेरे लिए लड़का देख रहे है. इस पर आरोपी ने कहा कि तुम निचली जाति की हो, मेरे घर वाले तुम्हें स्वीकार नहीं करेंगे. वह हमारी शादी को नहीं मानेंगे, तुम मेरे बारे में सोचलना बंद कर दो. यह कहकर शिकायतकर्ता से दूर रहने लगा. साथ ही उसे पर दुष्कर्म व गर्भपात का केस न हो इससे बचने के लिए पूर्व नियोजित प्लान के मुताबिक शिकायतकर्ता से शारीरिक व मानसिक, व आर्थिक ठगी की. इसमें उसके भाई कुणाल गावडे व पिता गजानन गावडे ने समय समय पर मदद की. शिकायतकर्ता को उसके पिता की जगह पर नौकरी का कॉल आया था. लेकिन वह दूर चंद्रपूर होने की वजह से विराज गावडे की सलाह पर उसने वहां नौकरी करने से इंकार कर दिया. अब नौकरी भी नहीं है और विराज ने शादी करने से मना कर दिया है. सहायक पुलिस आयुक्त अनुजा देशमाने मामले की जांच कर रही है.