Nilesh Ghaiwal Gang News | पुणे: गैंगस्टर नीलेश घायवल गैंग पर तीसरी बार MCOCA कार्रवाई, 44 लाख की फिरौती का मामला

Nilesh Ghaiwal Gang News | Gangster Nilesh Ghaiwal Gang Booked Under MCOCA for the Third Time; Extorted ₹44.36 Lakh from Businesswoman

पुणे : Nilesh Ghaiwal Gang News | पुलिस ने गैंगस्टर नीलेश घायवल और उसकी गैंग पर तीसरे मामले में महाराष्ट्र संगठित अपराध नियंत्रण अधिनियम (MCOCA) के तहत कार्रवाई की है। यह मामला वारजे पुलिस थाने में दर्ज हुआ था।

घायवल गैंग ने कर्वेनगर और शिवणे इलाके की एक नामी स्कूल में खाद्य और ट्रांसपोर्ट सेवा देने वाली एक निजी कंपनी की महिला डायरेक्टर से ₹44 लाख 36 हजार की फिरौती वसूली थी।

इस मामले में नीलेश घायवल, उसका भाई सचिन घायवळ और स्कूल के खेल शिक्षक समेत 13 लोगों पर मामला दर्ज किया गया है।

इससे पहले, कोथरुड में गोलीबारी और हत्या के प्रयास के मामलों में भी घायवल गैंग पर MCOCA कार्रवाई की गई थी। यह तीसरा मामला है जिसमें इस कुख्यात गैंग के खिलाफ मोक्का लागू किया गया है।

You may have missed