Pune Accident News | पुणे : लोणीकंद थेऊर फाटा पर बड़ा हादसा, पीछे लुढ़के ट्रेलर से कार चकनाचूर
Pune Accident News | पुणे–अहिल्यानगर हाईवे के लोणीकंद थेऊर फाटा पर एक भीषण सड़क हादसा हुआ, जिसमें एक कार दो भारी वाहनों के बीच बुरी तरह फंसकर चकनाचूर हो गई। सौभाग्य से इस दुर्घटना में कोई जनहानि नहीं हुई।
जानकारी के अनुसार, लोहे की कॉइल ले जा रहा एक भारी ट्रेलर (MH46 BF 3341) ट्रैफिक सिग्नल पर खड़ा था। अचानक ट्रेलर लगभग 20 फीट पीछे लुढ़क गया और पीछे खड़ी कार (MH14 HU 5194) से टकरा गया।
कार के पीछे एक टैंकर खड़ा होने से कार बीच में फंसकर पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। सूचना मिलते ही लोणीकंद पुलिस स्टेशन के स्वप्नील जाधव और तुषार पवार, साथ ही ट्रैफिक कर्मी भास्कर खामकर और रेखा दोरगे मौके पर पहुंचे और स्थानीय लोगों की मदद से यातायात सुचारू किया। तफ्तीश में यह भी सामने आया कि ट्रेलर के पीछे नंबर प्लेट और टेल लाइट नहीं थीं। कार चालक को मामूली चोटें आईं और उसे पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया। ट्रेलर चालक घटना के बाद फरार हो गया था, लेकिन ट्रैफिक अधिकारियों ने पीछा कर उसे पकड़ा, यह जानकारी अधिकारी राहुल कोलंबिकर (वाघोली ट्रैफिक डिविजन) ने दी। हादसे के कारण कुछ समय के लिए हाईवे पर जाम लग गया, और लोणीकंद पुलिस आगे की जांच कर रही है।
