Pune Pimpri Crime News | पुणे: दिघी में दोस्त की गोली मारकर हत्या, आरोपी ताम्हिणी घाट में फिल्मी स्टाइल में पकड़े गए; फॉर्च्यूनर भी जब्त

Pune Pimpri Crime News | Pune: Man Shot and Run Over by Friends in Dighi; Accused Nabbed in Filmy-Style Chase at Tamhini Ghat, Fortuner Seized

पुणे: Pune Pimpri Crime News | दिघी इलाके में फॉर्च्यूनर गाड़ी में दोस्त पर गोली चलाकर, उसे नीचे फेंककर और उसके पैर पर गाड़ी चढ़ाकर हत्या करने वाले दोनों आरोपी ताम्हिणी घाट में फिल्मी अंदाज़ में पीछा कर गिरफ्तार किए गए।

https://www.instagram.com/p/DRCq3exDDFf

गिरफ्तार आरोपी हैं:

विक्रांत सुरेश ठाकुर (38), निवासी माळवाडी, खेड

सुमित फुलचंद पटेल (31), निवासी गायकवाडनगर, दिघी

दोनों ने व्यक्तिगत विवाद के चलते नितीन शंकर गिलबिले (37) की गोली मारकर हत्या की थी। घटना बुधवार शाम 6 बजे वडमुखवाडी में हुई। वारदात के बाद दोनों फरार हो गए थे।

क्राइम ब्रांच के खंडणी विरोधी पथक को सूचना मिली कि आरोपी ताम्हिणी घाट क्षेत्र में छिपे हैं। टीम ने वहां सर्च ऑपरेशन चलाया, जहां बिना नंबर प्लेट की एक गाड़ी संदिग्ध दिखी। पुलिस ने पीछा कर गाड़ी रोकी और दोनों आरोपी तथा ₹35.25 लाख की फॉर्च्यूनर को कब्जे में लिया।

यह कार्रवाई पुलिस आयुक्त विनायकुमार चौबे और वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में खंडणी विरोधी पथक ने की।

You may have missed