Pune Crime News | पुणे: पुरानी रंजिश में रिक्षाचालक पर कोयते से जानलेवा हमला; बीच-बचाव करने आए युवकों को भी पीटा, इलाके में दहशत
पुणे: Pune Crime News | दो साल पुराने विवाद के चलते एक रिक्षाचालक पर गैंग ने कोयते से जानलेवा हमला किया। उसे बचाने आए युवकों को भी मारपीट कर घायल किया गया, जिससे इलाके में दहशत फैल गई।
इस हमले में शुभम परमेश्वर घोटणे (22) गंभीर रूप से घायल हुए हैं और आंबेगांव के समर्थ अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है। पुलिस ने अस्पताल में पहुंचकर उनकी शिकायत दर्ज की। इसके आधार पर समर्थ काटे, यश काटे, मानव ढमाले और उनके एक साथी पर हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया गया है।
यह घटना 12 नवंबर की रात 9:30 बजे मोहननगर स्थित आदर्श कॉर्नर के पास किराना दुकान के सामने हुई।
पुलिस के अनुसार, शिकायतकर्ता एक रिक्षाचालक है। दो वर्ष पहले समर्थ काटे से उसका झगड़ा हुआ था। घटना की रात शुभम दुकान के सामने खड़े थे, तभी चारों आरोपी बाइक से वहां पहुंचे और पुराने विवाद के चलते समर्थ काटे ने लोहे के कोयते से उनके सिर पर वार किया। बचने की कोशिश में शुभम भागे, लेकिन आरोपियों ने फिर हमला किया जिससे उनके हाथ पर चोटें आईं।
उन्हें बचाने आए युवकों पर भी आरोपियों ने हथियारों से हमला किया। भीड़ जमा होने पर समर्थ काटे ने हवा में हथियार लहराकर लोगों को डराया, जिसके बाद आरोपी बाइक से फरार हो गए। मामले की जांच सहायक पुलिस निरीक्षक थोरात कर रहे हैं।
